Nandsamand Dam Overflow : राजसमंद शहर के साथ जिलेभर में बारिश का दौर पिछले दो दिनों से फिर कमजोर हो गया, लेकिन बनास नदी में पानी की आवक लगातार बनी रहने से 32 फीट भराव क्षमता वाला नन्दसमंद बांध शुक्रवार सुबह साढ़े 6 बजे लबालब भरकर छलक गया। बाघेरी ओवरफ्लो कुछ कम होकर 8 इंच हुआ है। अब राजसमंद झील के लिए खारी फीडर में शनिवार को पानी छोड़ना प्रस्तावित है। फिलहाल सुबह से सायरन बजाकर लोगों को सतर्क करते हुए जल संसाधन विभाग नाथद्वारा द्वारा नन्दसमंद के गेट खोले हैं। फिलहाल नन्दसमंद के कोई गेट नहीं खोले हैं, 3 इंच की चादर चल रही है।
Rajsamand lake Update : शुक्रवार सुबह 8 बजे आई जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट को देखी जाए तो बीते चौबीस घंटे में बारिश का दौर कमजोर रहा। सर्वाधिक बारिश नाथद्वारा क्षेत्र में 7 एमएम दर्ज की गई, जबकि खमनोर व राजसमंद तहसील क्षेत्र 5-5 एमएम, देलवाड़ा में 4 एमएम, कुंभलगढ़ व रेलमगरा में 2-2 एमएम, कुंवारिया व आमेट तहसील क्षेत्र में 1-1 एमएम बारिश हुई है, जबकि भीम, देवगढ़ व गढ़बोर तहसील क्षेत्र में कोई बारिश नहीं हुई। इस तरह बारिश का दौर कमजोर होने से नदी, नालों में पानी की आवक भी कम हुई, लेकिन फिर भी पानी की आवक जारी है। बाघेरी बांध पर ओवरफ्लो 10 इंच से घटकर 8 इंच हो गया। बनास नदी में पानी की आवक जारी रहने से 32 फीट भराव क्षमता वाला नन्दसमंद बांध छलक गया। नन्दसमंद बांध पर अभी 3 इंच की चादर चल रही है। अन्य तालाब व बांधों में पानी की स्थिति को देखा जाए तो 30 फीट भराव क्षमता वाली राजसमंद झील में अब तक 17.30 फीट पानी आया है, जबकि माताजी का खेड़ा तालाब 21 में से 7.10 फीट भरा है, जबकि भराई बांध में 17 फीअ में से 7.60 फीट पानी आया। 11 फीट भराव क्षमता वाले लावासरदारगढ़ में स्थित मनोहर सागर में 3 फीट पानी आया है। 11 फीट वाले सांसेरा तालाब में 4.60 फीट पानी, 64 फीट वाले चिकलवास बांध में 57.50 फीट पानी आया है। साढ़े 8 फीट वाले खंडेल तालाब में साढ़े सात फीट से ज्यादा पानी भरा है, जबकि 6 फीट वाले लालपुर तालाब में सवा फीट पानी की आवक हुई है। इतनी बारिश होने के बाद भी अभी तक 13 फीट वाला देवरी खेड़ा, 8 फीट वाला सनवाड़ का स्वरूपसागर तालाब, 7 फीट वाला कुंवारिया तालाब रीता पड़ा है, जिसमें अभी तक पानी की आवक नगण्य है। Gomti river rajsamand
Bageri Dam Overflow : ओवरफ्लो तालाब बांधो की स्थिति
Bageri Dam Overflow : इसके अलावा ओवरफ्लो चल रहे तालाब- बांधों की स्थिति देखे तो बाघेरी पर 8 इंच की चादर है। इसी तरह नन्दसमंद बांध पर 3 इंच का ओवरफ्लो है। देवगढ़ के कुंडेली बांध, देवगढ़ का कालाभाटा, भीम तालाब, देवगढ़ का नीमझर, नाथद्वारा का कुंठवा पिकअप वियर, भीम टेंक, भीम रपट, गोमती नदी उद्गम स्थल रामदरबार तालाब, चन्द्रभागा नदी के उद्गम स्थल देवड़ो का गुड़ा, उमरवास तालाब, शिशोदा के पास दड़वल तालाब आदि ओवरफ्लो चल रहे हैं। नन्दसमंद बांध छलकने के बाद अब तक राजसमंद झील में जल संसाधन विभाग द्वारा पानी नहीं छोड़ा गया है। जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमावत का कहना है कि शनिवार को राजसमंद झील के लिए खारी फीडर में पानी छोड़ना प्रस्तावित है। पानी की आवक कितनी रहती है, उसी आधार पर नन्दसमंद के गेट खोले जाएंगे। फिलहाल जितनी पानी की आवक है, उस आधार पर नन्दसमंद बांध पर 3 इंच की चादर चल रही है। Rain Update Rajsamand