Illigal Gravel Mining https://jaivardhannews.com/illegal-gravel-mining-big-action-on-rajsamand/

illegal Gravel Mining : अवैध बजरी खनन की रोकथाम को लेकर राजसमंद में खान एवं भू विज्ञान विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नाथद्वारा थाना क्षेत्र के खेडाना गांव में बनास नदी पेटे में बजरी खनन करते दो पाेकलेन व एक ट्रेक्टर को जब्त कर लिया। साथ ही नदी पेटे में बजरी खनन करने पर खड्‌डे की नपती की गई, जिससे करीब 13 लाख रुपए के चालान की कार्रवाई की जा रही है। Illigal Bajri Tapping

Rajsamand news today : खान एवं भू विज्ञान विभाग राजसमंद द्वितीय के खनि अभियंता ललित बाछड़ा ने बताया कि अवैध बजरी खनन, परिवहन व भंडारण की शिकायत पर वरिष्ठ फोरमैन हड़मताराम मय बॉर्डर होमगार्ड के टीम खेडाना गांव में पहुंची, जहां बनास नदी पेटे से अवैध रूप से बजरी खनन करते पाया गया। इस पर वरिष्ठ फोरमैन हड़मताराम द्वारा मौके पर 2 पाेकलेन मशीन और एक ट्रेक्टर को जब्त कर लिया। खान विभाग की टीम द्वारा ट्रेक्टर को नाथद्वारा थाना पुलिस की कस्टडी में खड़ा करवा दिया, जबकि दोनों पोकलेन मशीनें को मौके पर जब्त कर दो गार्ड की स्थायी ड्यूटी लगाई है। साथ ही बनास नदी पेटे में जिस जगह अवैध बजरी का खनन किया गया, उसकी नपती की गई। इस आधार पर खान विभाग को राजस्व का नुकसान पहुंचाने व अवैध खनन करने पर करीब 13 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया जाएगा। इसको लेकर विभाग द्वारा मौका पर्चा रिपोर्ट तैयार कर ली है। विभाग की कार्रवाई के बाद नाथद्वारा, खमनोर व राजसमंद क्षेत्र में अवैध बजरी खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया। gravel tapping

Gravel tapping : सोनियाणा से पुलिस ने जब्त किया ट्रेक्टर

Gravel tapping : कांकरोली थाना प्रभारी हनवंतसिंह सोढा मय कांस्टेबल करणसिंह गश्त के दौरान सोनियाणा से बजरी से भरे ट्रेक्टर को जब्त कर लिया। अब ट्रेक्टर के चालान बनाने के लिए खान विभाग को सूचित कर दिया है। पुलिस ने ट्रेक्टर को कांकरोली थाने में खड़ा करवा दिया है।