Rajsamand : बडारड़ा स्थित राउप्रावि तेजपुरिया में आयोजित 13वीं खण्डस्तरीय प्राथमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी, शिक्षक, अभिभावक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बडारड़ा के सरपंच गणेशलाल कुमावत थे। विशिष्ट अतिथियों में भामाशाह महाराणा प्रताप ग्रेनाइट मार्केट बडारड़ा के पदाधिकारी, प्रतियोगिता संयोजक दिनेशकुमार सनाढय, उप प्रधानाचार्य रणजीत त्रिपाठी, केन्द्राध्यक्ष कन्हैयालाल कुमावत, पूरणमल दाधीच आदि शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सविता गेरेना ने की।
Sports News rajsamand : 13वीं खण्डस्तरीय प्राथमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हिंदी निबंध प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में पर्ल एकेडमी भाणा के रौनक कुमावत और छात्रा वर्ग में ख्वाइश कुमावत प्रथम रहे। अंग्रेजी निबंध में पर्ल एकेडमी के अंशुमन और पहल एकेडमी की पहल कुमावत क्रमशः छात्र और छात्रा वर्ग में प्रथम रहे। हिंदी वाद-विवाद में भील बस्ती, मादडी देवस्थान की पूजा भील (पक्ष में) और पर्ल एकेडमी का अंशुमन कुमावत (विपक्ष में) प्रथम रहे। अंग्रेजी वाद-विवाद में भील बस्ती, खारंडिया के चिराग (पक्ष में) और शिवम (विपक्ष में) प्रथम रहे। एकाभिनय, विचित्र वेशभूषा, सामूहिक लोकनृत्य, सामूहिक गान, एकल नृत्य और सुगम संगीत जैसे विभिन्न वर्गों में भी छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। धोली बावड़ी के राहुल भील, नाडा विद्यालय की कुसुम कुंवर, ओमसिंह खरवड, ध्रुवीकुंवर, भील बस्ती, खारंडिया, पर्ल एकेडमी, भील बस्ती, मादडी की रीना भील, पर्ल एकेडमी का ईशान सुथार और खारंडिया की धनकी भील क्रमशः अपने-अपने वर्ग में प्रथम रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें : Bike thief arrested : पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, कई मोटरसाइकिलें बरामद
प्रतियोगिता संयोजक दिनेशकुमार सनाढय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रोशनलाल जाट, कन्हैयालाल करोतिया, मांगीलाल प्रजापत, राजेश सनाढय, भावेश सनाढय, रघुनाथ खींची और चेतन प्रकाश श्रीमाली ने निभाई। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की। समारोह का संचालन लोकेशकुमार शर्मा ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस दौरान पाबूसिंह, हरिशंकर पालीवाल, सुभाष चन्द्र, मीना भट्ट, शोभा मिश्रा, भावना नंदवाना, उषा प्रजापत, आलोक चौधरी, इंदिरा, मुकुन्दबिहारी वैष्णव सहित कई खिलाड़ी, तकनीशियन, खेलप्रेमी, निर्णायक और ग्रामवासी मौजूद रहे।