Rajsamand : महाराणा कुम्भा राउमावि केलवाड़ा के पूर्व विद्यार्थियों की एक बैठक विद्यालय के सभागार में विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित कुम्मार माली की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डॉक्टर जगदीश कोठारी, प्रेमसुख शर्मा, मोहन शंकर आमेटा महेंद्र कुमार श्रीमती पंकज बावती द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया।
Education news : इस बैठक में अभी वर्तमान में देश के कोने कोने में अपना व्यवसाय करने वाले और सरकारी और निजी संगठन में काम करने वाले बहुत से पूर्व विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस बैठक में आने वाले सभी पूर्व विद्यार्थियों का स्वागत विद्यालय परिवार की तरफ से ललित श्रीमाली, उपप्रधानाचार्य ने किया। इस बैठक में सभी उपस्थित पूर्व विद्यार्थियों ने प्रस्ताव पारित किया की विद्यालय एवं विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों की एक पूर्व विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। जिसका नाम सभी ने सर्व सम्मति से ‘महाराणा कुम्भा विद्यालय केलवाड़ा पूर्व विद्यार्थी परिषदा रखने का निर्णय लिया। इस बैठक में यह प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से स्वीकृत किया गया कि पूर्व विद्यार्थी परिषद का सालाना कम से कम एक स्नेह मिलन अगस्त सितंबर महीने में किया जाए ताकि पूर्व विद्यार्थियों का आपस में जुड़ाव और मजबूत हो जिससे विद्यालय और विद्यालय के शैक्षिक एवम भौतिक विकास को अधिक गति से आगे बढ़ाया जा सके। School Event
Rajsamand news today : कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थी जगदीश कोठारी, रमेश असावा, मोहन शंकर आमेटा महेंद्र श्रीमाली, सत्यनारायण नागोरी, रतन सिंह राजपूत, पंकज कुमार भाक्ती, प्रकाश आमेटा प्रेम सुख शर्मा, दिनेश सोनी गिरिजा शंकर मेघवाल, मनोज श्रीमाली और अन्य पूर्व विद्यार्थियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए उक्त बैठक में सभी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। बैठक में लोकेश श्रीमाली सुनिल बायती मनोज देवपुरा प्रदीप कचोलिया विकास नागोरी आनंद कोठारी एवम अन्य पूर्व विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवम पूर्व विद्यार्थी ललित आमेटा ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।