Rajsamand Attack Update : राजसमंद शहर में 26 सितंबर रात को दो युवक पर बेल्ट, लाठी व चाकू से हमला कर अशांति का माहौल उत्पन्न करने के मामले में पुलिस चौथे हमलावर तक भी पहुंच गई। चौथा हमलावर नाबालिग निकला, जिसे पुलिस ने निरुद्ध करते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने की कार्रवाई चल रही है। दो दिन से रिमांड पर चल रहे तीनों आरोपियों ने पुलिस ने मारपीट में प्रयुक्त बेल्ट, लाठी व चाकू के साथ मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। फिर उन्हें एससी एसटी स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों ही आरोपियों को जेल भेजने के आदेश हुए।
Rajsamand Police : राजसमंद पुलिस में एससी एसटी सेल के पुलिस उप अधीक्षक राहुल जोशी ने बताया कि राजनगर के यादव मोहल्ले में 26 सितंबर शाम को भरत व कृष्णा यादव पर लाठी, बेल्ट से हमला करते हुए चाकू से हमला कर दिया था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे और शहर में अशांति के हालात उत्पन्न हो गए। फिर जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में गठित अलग अलग टीमों द्वारा राजनगर निवासी कालू उर्फ इकरार सिलावट पुत्र खलील मोहम्मद, बिलाल उर्फ ढेबरी पुत्र हिसाम खं और आसिफ अली उर्फ फैजान अली को गिरफ्तार कर लिया था। फिर 28 सितंबर को न्यायालय में पेश किया, जहां से दो दिन तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश हुए। इस पर डीएसपी राहुल जोशी ने तीनों आरोपियों से घटना स्थल की तस्दीक कराई। साथ ही दोनों युवकों पर हमला किया गया था, जिसमें प्रयुक्त लाठी, बेल्ट व चाकू को बरामद कर लिया। साथ ही वारदात को अंजाम देने के बाद जिस मोटरसाइकिल से फरार हुए थे, वह बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली। इस तरह आरोपियों ने कबूल किया कि गणेश महोत्सव के दौरान थूंकने की बात बताने पर पुलिस द्वारा उनके परिजनों को गिरफ्तार किया गया था। इसी द्वेषता के चलते तीनों आरोपियों ने भरत व कृष्णा पर हमला किया था। पुलिस ने कबूलनामा फाइल में सूचीबद्ध करने के बाद तीनों ही आरोपी कालू उर्फ इकरार, बिलाल उर्फ ढेबरी व आसिफ अली को सोमवार दोपहर में फिर एससी एसटी स्पेशल कोर्ट में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश हुए। इस पर पुलिस टीम द्वारा तीनों ही आरोपियों को जिला कारागृह राजसमंद भेज दिया। इसके अलावा हमले में शामिल चौथे आरोपी की तलाश करते हुए पुलिस ने उस तक पहुंच गई। फिर की जांच में चौथा आरोपी नाबालिग निकला, जिससे पूछताछ के बाद बाल कल्याण समिति राजसमंद अध्यक्ष के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेजने की कार्रवाई की जा रही है। इस तरह इस प्रकरण में पुलिस ने सभी हमलावर तक पुलिस पहुंच गई और जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा राजनगर थाने में जनता से किया गया वादा तय समयावधि में पूरा कर लिया।
Rajnagar Police Station : पुलिस का कर चुकी अभिवादन
Rajnagar Police Station : 26 सितंबर को दो युवकों पर हमले के बाद उपजे विवाद व आक्रोश के दौरान व्यापारी व शहरवासी राजनगर थाना पुलिस से काफी नाराज हो गए थे। फिर एसपी मनीष त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर समझाइश करते हुए तीन दिन की समयावधि में आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया था। इसके तहत पुलिस ने सभी हमलावरों को पकड़ लिया। साथ ही तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राजनगर में पैदल मार्च निकाला, तो युवा, व्यापारी व शहरवासियों ने राजसमंद पुलिस जिंदाबाद के जयकारे लगाए। साथ ही एसपी मनीष त्रिपाठी, एएसपी महेंद्र पारीक, राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक विवेकसिंह राव, एसीएसटी डीएसपी राहुल जोशी, राजनगर थाना प्रभारी योगेश चौहान, उप निरीक्षक रमेश मीणा, कांकरोली थाना प्रभारी हनुवंतसिंह सोढा के निर्देशन में गठित पूरी पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
Police Action : तीन आरोपियों को जेल, चौथे को बाल सुधार गृह
Police Action : दो युवकों पर हमले के मामले में रिमांड पर चल रहे तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजने के आदेश हुए। इसी तरह चौथे हमलावर तक भी पुलिस पहुंच गई, जो नाबालिग होने पर निरुद्ध किया गया। फिर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष के समक्ष पेश करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया। साथ ही अग्रिम अनुसंधान जारी है।
राहुल जोशी, पुलिस उप अधीक्षक एससी एसटी सेल जिला पुलिस राजसमंद