RAS Taru Saurana 01 https://jaivardhannews.com/death-of-ras-taru-surana-in-udaipur/

Death of RAS Taru Surana : प्रदेश में पांव पसार रहे डेंगू की चपेट में आने से आरएएस और पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग उदयपुर की महानिरीक्षक तरू सुराणा की चैन्नई में उपचार के दौरान मौत हो गई। तरू सुराणा बतौर उपखंड अधिकारी राजसमंद जिले के रेलमगरा व आमेट में रह चुकी है, जबकि प्रशिक्षणकाल भी राजसमंद में ही रहा। आरएएस तरू के निधन के बाद उदयपुर व राजसमंद जिले के कार्मिक व अधिकारियों में शोक की लहर छा गई। बताया जा रहा है कि तरु सुराणा (42) की तबियत बिगड़ने पर एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले गए थे, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। राजस्थान में अब तक डेंगू की चपेट में आने से आरएएस के अलावा सरकारी डॉक्टर, नर्सिंग छात्रा व बिजनेसमैन सहित चार की मौत हो चुकी है। RAS तरू मूलत: उदयुपर के पंचवटी इलाके में रहती थीं। तीन भाई-बहन में वे सबसे बड़ी थी। इनसे छोटी बहन पूजा गुजरात में जज है और तीसरे नंबर पर भाई शुभव है। तरू सुराणा की एक मिलनसार अधिकारी के रूप में पहचान रही।

SDM Taru Surana : बताया कि आरएएस तरु सुराणा उदयपुर की रहने वाली थीं। वर्तमान में वे पंजीयन और मुद्रांक विभाग उदयपुर महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत थी। तरु के छोटे भाई शुभव ने बताया कि 6 सितंबर को तेज बुखार आना शुरू हुआ था। इस पर चार दिन तक घर पर ही इलाज लिया। फिर 11 सितंबर को ​तबियत में सुधार नहीं हुआ तो गीतांजलि हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। इस पर 13 सितंबर को उन्हें गीतांजलि हॉस्पीटल में भर्ती कर लिया गया। बताया गया कि डेंगू में इनकी प्लेटलेट्स नहीं गिरी थी, लेकिन बुखार लगातार बना हुआ था। जब तबियत में सुधार नहीं हुआ तो चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से कॉन्टैक्ट किया। 18 सितंबर को चेन्नई एमजीएम की टीम गीताजंलि पहुंची और यहां से उन्हें उसी दिन एयर लिफ्ट कर चेन्नई ले गए। वहां के डॉक्टर ने जब इलाज शुरू किया तो उन्होंने बताया कि ये काफी रेयर केस है। क्योंकि डेंगू में प्लेटलेट्स गिर जाती है, जबकि तरू की प्लेटलेट्स इतनी डाउन नहीं थी। वहां पर भी करीब 17 दिन तक इलाज चला और उसके बाद 5 अक्टूबर, शनिवार को इलाज के दौरान सुबह 6 बजे दम तोड़ दिया। अब उनका शव फ्लाइट से शनिवार शाम 7 बजे चेन्नई से अहमदाबाद लाया जाएगा। फिर वहां से एम्बुलेंस के जरिए पार्थिव देह को उदयपुर लाएंगे, जहां रविवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

RAS Officer Dr. Taru Surana Passes Away : राजसमंद- उदयपुर में ज्यादातर कार्यकाल

RAS Officer Dr. Taru Surana Passes Away : RAS बनने के बाद तरू सुराणा का ज्यादातर कार्यकाल राजसमंद व उदयपुर जिले में ही बीता। एमए समाजशास्त्र व नेट पास तरु सुराणा वर्ष 2012 में RAS बनी थीं। वे राजसमंद में सहायक कलक्टर, राजसमंद के आमेट में उपखंड अधिकारी, बांसवाड़ा के गढ़ी में उपख्ंड अधिकारी, राजसमंद जिले के रेलमगरा में उपखंड अधिकारी रह चुकी है। इसके अलावा उदयपुर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर, यूआईटी उदयपुर में एलएओ, आरएसएमएम उदयपुर में सीनियर मैनेजर तथा टीआरआई उदयपुर में डायरेक्टर के पद पर रह चुकी हैं।

Udaipur news today : राजस्थान में आठ दिन में चार लोगों की हुई मौत

Udaipur news today : राजस्थान में डेंगू का संक्रमण लगातार काफी बढ़ रहा है, जिसको लेकर आमजन को सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है। राजस्थान में पिछले आठ दिन की समयावधि में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें पाली का एक बिजनेसमैन, कोटा की एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की स्टूडेंट और जयपुर जिले में एक सरकारी डॉक्टर शामिल है। बताया जा रहा है कि पाली के बिजनेसमैन और कोटा में एएनएम ट्रेनिंग कर रही छात्रा को बार-बार बुखार आ रहा था। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी। धीरे-धीरे तबीयत बिगड़ी और दोनों की जान चली गई। 25 सितंबर को ही जयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती डॉ. ज्योति मीणा की डेंगू की वजह से मौत हो गई थी। वह दौसा के एक सरकारी हॉस्पिटल में तैनात थीं। Rajasthan news