Rajsamand : 33वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वादड़ी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस प्रतियोगिता में विद्यालय ने कुल मिलाकर सर्वाधिक पदक जीतकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।समापन समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि सयुक्त निदेशक शिक्षा उदयपुर, पी ए सयुक्त निदेशक मेनारिया सी बी ई ओ अमर सिंह, बॉयज भीम ओर गर्ल्स भीम के प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, भामाशाह मगनीराम मेवाड़ा, ओर मोहन सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने विद्यालय के इस शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई दी।
Atheletics Tournament : 33वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वादड़ी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों वर्गों (सीनियर और जूनियर) में चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया है। सीनियर वर्ग में निशा, शांता, दुर्गेश और निरमा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को चैंपियनशिप दिलाई। वहीं, जूनियर वर्ग में 17 वर्ष की आयु की 8 एथलीटों कविता, चंदा, नैनी, नीलम, शारदा, लक्ष्मी, रेखा और विमला ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को जूनियर वर्ग में चैंपियनशिप दिलाई। विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मनोज त्रिवेदी और टीम प्रभारी प्राध्यापक मालीराम यादव ने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ प्रशिक्षित किया। उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने इस मुकाम को हासिल किया और विद्यालय को दोनों वर्गों में चैंपियनशिप और ऑल ओवर चैंपियनशिप दिलाई
छात्रा वर्ग में 19 वर्ष आयु वर्ग की 8 एथलीटों ने 8 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय को 12 पदक दिलाए। वहीं, 17 वर्ष आयु वर्ग की 8 एथलीटों ने 8 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय को 11 पदक दिलाए। कुल मिलाकर छात्रा वर्ग ने विद्यालय को 23 पदक दिलाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्र वर्ग में भी स्वादड़ी विद्यालय ने शानदार प्रदर्शन किया। मात्र 6 खिलाड़ियों (प्रवीण सिंह, उदय सिंह, वीरम सिंह, मनमोहन सिंह, प्रेम सिंह, दिलीप सिंह) की टीम ने 8 स्वर्ण और 4 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय को 12 पदक दिलाए। टीम प्रभारी इरफान मोहम्मद के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। छात्र-छात्रा वर्ग में मिली इस जनरल चैंपियनशिप से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। विद्यालय स्टाफ को ग्रामीणजन बधाई दे रहे हैं। विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मनोज त्रिवेदी ने बताया कि खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की मेहनत रंग लाई है और विद्यालय को यह शानदार सफलता मिली है।