Farmer Death : राजसमंद जिले के केलवा थाना क्षेत्र में जेतपुरा गांव में एक खेत पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। खेत की जुताई के वक्त रोटावेटर मशीन में उलझने से ट्रेक्टर व मशीन चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मशीन में फंसने से उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए। बाद में मशीन को खोलकर शरीर के टुकड़े निकाले और प्लास्टिक तिरपाल में लपेटकर क्षत विक्षत शव को अस्पताल पहुंचाया। घटना स्थल पर पहुंचे लोग भी हालात देखकर अवाक रह गए। कमजोर दिल वाले लोग तो नजदीक भी नहीं जा पाए। फिलहाल शव का केलवा अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
Rajsamand Police : केलवा थाना प्रभारी ओम सिंह चुंडावत ने बताया कि जेतपुरा पंचायत के सेंगनवास निवासी नारायण गुर्जर (33) पुत्र छगनलाल उर्फ छग्गू गुर्जर ट्रेक्टर चालक है, जो डिंगरोल निवासी दिनेश पुत्र किशनलाल गुर्जर का ट्रेक्टर व रोटावेटर चलाता है। जेतपुरा गांव में कितेला तालाब के पास मांगीलाल गुर्जर के खेत पर जुताई के लिए ट्रेक्टर मय रोटावेटर मशीन लेकर नारायण गुर्जर पहुंचा था। खेत की हकाई की जा रही थी, तभी मशीन में घास फंस गई, जिसे निकालने के लिए नारायण गुर्जर ट्रेक्टर से नीचे उतरा और मशीन के पास गया, तभी मशीन चालू होने से वह मशीन में घुस गया।
Rajsamand News : उस वक्त मौके पर खेत मालिक मांगीलाल गुर्जर का पुत्र गणेश व किशनसिंह पास में ही मौजूद थे, जो दौड़कर पहुंचे, मगर तब तक नारायण गुर्जर मशीन में बुरी तरह से फंस चुका था। सूचना पर केलवा थाने से हैड कांस्टेबल विनोद मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंचे। मशीन को खोलकर शव के टुकड़ों को एकत्रित कर तिरपाल में लपेटकर केलवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवा दिए। अब प्रकरण की जांच सहायक उप निरीक्षक रूपसिंह द्वारा की जा रही है। अभी केलवा अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है। रोटावेटर मशीन के अंदर लगी ब्लेड (लोहे की पत्ती) में उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए थे। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।
Farmer Accident : तीन दिन पहले ही खरीदी थी मशीन
Farmer Accident : बताया जा रहा है कि डिंगरोल निवासी दिनेश गुर्जर ने धनतेरस पर ही 98 हजार रुपए में नई रोटोवेटर मशीन खरीदी थी। खुद के साथ आस पास के क्षेत्र में किसानों के खेतों की हकाई करता है। इसी के तहत वह जेतपुरा में मांगीलाल गुर्जर के खेत पर रोटावेटर मशीन लेकर नारायण गुर्जर पहुंचा था और उसी वक्त हादसा हो गया।
Kelwa Police Station : नारायण का परिवार हो गया बेसहारा
Kelwa Police Station : जेतपुरा उप सरपंच हरिसिंह ने बताया कि नारायण गुर्जर के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। दिनेश गुर्जर के ट्रेक्टर व रोटावेटर मशीन लेकर जेतपुरा गांव आया था। नारायण शादीशुदा है और एक 8 साल का बेटा है। नारायण की मौत होने से पत्नी व बेटा बेसहारा हो गए, जिनके घर गुजारे को लेकर संकट खड़ा हो गया है।
Rajsamand News :