New Comet EV Car

New Comet EV Car : एमजी कोमेट ईवी कार को भारतीय मार्केट में एक सस्ती एवं Compact EV Car के रूप में बिक रही है। MG Motor की यह इलेक्ट्रीक कार शहरी क्षेत्र के लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हाल ही में जारी किए गए BaaS Program में EV Car को केवल 4.99 लाख रुपए में बेची जा रही है और यही कार का एक्स शोरूम कीमत है। हालांकि बैटरी को सब्सक्रिप्शन प्लान में मिलेगी। ईवी कार चलाने पर 2.5 रुपए प्रति किमी. के आधार पर बैटरी का किराया देना होगा। अगर बैटरी खरीदना चाहते हैं, तो वह ऑप्शन भी उपलब्ध है, लेकिन इसके लिए बस वेरिएंट के लिए 9,98,800 रुपए का भुगतान करना होगा। यह आपकी चॉइस पर निर्भर करता है, लेकिन अगर ऑल ओवर स्थिति देखी जाए, तो इससे किफायती कार भारतीय बाजार में नहीं है।

MG Comet EV में 2-डोर हैचबैक बहुत ही कॉम्पैक्ट व छोटे आकार की है। शहर व गांव की तंग गलियों में चलाने के लिए यह कार सबसे बेहतरीन ऑप्शन है। इसका एक्सटीरियर डिजाइन भी मॉडर्न व स्टाइलिश है। इसमें एक मिनिमलिस्ट फ्रंट ग्रिल के साथ स्लीक व बॉक्सी डिजाइन दिया है। इसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जबकि एप्पल कार प्ले एवं एंड्रॉयड ऑटो के साथ स्मार्ट फोन इंटीग्रेशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसी व क्लाइमेट कंट्रोल के साथ कई मॉडर्न फीचर्स दिए हैं। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी देखा जाए तो इसे ड्राइवर व पैसेंजर दोनों के लिए फ्रंट एवं साइड एयरबैग्स, एंटी-ब्रेक लॉक सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन (EBD) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स के साथ पार्किंग सेंसर्स व कैमरा दिए गए।

New Car Best Price : कॉमेट ईवी कार के बेस वेरिएंट में 17.3 kWh का बैटरी पैक उपलब्ध है। यह फुल चार्ज पर 230 किमी की क्लेम्ड रेंज देने में सक्षम है। नॉर्मल चार्जर से 5-6 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं, जबकि फास्ट चार्जर से ये 1-1.5 घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। कॉमेट ईवी का पावर आउटपुट करीब 41 hp (30 kW) है। साथ ही यह 110 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करती है। इसकी टॉप स्पीड करीब 100 किमी प्रतिघंटा है। 8 से 10 सेकेंड में यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसे दो ड्राइविंग मोड- ईको व नॉर्मल मिलते हैं। इस तरह इलेक्ट्रीक कार में यह शानदार कार है, जिसे कीमत की दृष्टि से देखे अथवा अत्याधुनिक तकनीक से युक्त मॉर्डन लुक को देखें, तो भी इससे बेहतर कोई कार इस किफायती कीमत में नहीं मिल सकती है। इसलिए ईवी कार में यह काफी पसंद किया जा रहा है। खास तौर से शहरी क्षेत्र में वे पुराने इलाके, जहां तंग व संकड़ी गलियां, उन क्षेत्र के लोगों के लिए यह मॉडल सबसे बेहतर है।

Caution in buying a car : लग्जरी वाहन खरीदने से पहले सावधानी

Caution in buying a car : बाजार में कोई भी लग्जरी वाहन खरीदने से पहले कई सावधानियां रखना बहुत ही आवश्यक है। पहले कार के बारे में रिसर्च करें। सभी तरह के प्लेटफार्म्स व शोरूम में कार की कीमत, उनकी खूबियों को देखें, ग्राहकों के रिव्यू पढ़े देखें और संभव तो उसी मॉडल की कार किसी अन्य दोस्त के पास हो, तो उससे भी फीडबैक जरूर लें, ताकि उस कार के बारे में वास्तविकता पता चल सकेगी। क्योंकि कार खरीदने के बाद पछतावे के सिवा कुछ नहीं हो सकता है। इसलि ऑटोमोटिव वेबसाइट्स, फोरम्स व सोशल मीडिया ग्रुप्स जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी कार के फीचर्स देख सकते हैं। मेंटनेंस, माइलेज, फ्यूल एफिशियंसी व इंश्योरेंस प्रीमियम आदि के बारे में भी सर्च कर लेना चाहिए। बाजार की कीमतों के बारे में जानकारी से खुद अवेयर रहे। शोरूम पर बातचीत के दौरान अगर डील आपकी अपेक्षा पर खरी नहीं उतर रही है, तो कार नहीं खरीदें। बचत के अवसर को भुनाने के लिए साल के अंत की सेल, फेस्टिव डिस्काउंट व शोरूम द्वारा दिए जाने वाले ऑफर का पता लगाएं। ऑफ-पीक सीजन के दौरान जब डीलर सेल टार्गेट को पूरा करने के लिए डिस्काउंट देने की पेशकश करें, तो ऐसे में नई कार खरीदने पर विचार किया जाना चाहिए।