Kir Samaj News https://jaivardhannews.com/rajsamand-ekadashi-udyapan-of-keer-samaj/

Rajsamand : भाटोली पंचायत के नाकली गांव में आयोजित एकादशी उद्यापन एवं तुलसी विवाह कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर भक्ति भजन संध्या भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकार पिंटू सेन ने जब ‘मेरी झोपड़ी में भाग आज खुल जाएंगे राम जाएंगे’ गीत प्रस्तुत किया तो पांडाल में बैठे सभी भक्त नाचने पर मजबूर हो गए। इसी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत सुखलाल सैया ने गणपति वंदना से की। एकादशी उद्यापन एवं तुलसी विवाह कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में राजस्थानी व भक्ति भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने समूचे वातावरण को धार्मिक रंग में रंग दिया। विशेष रूप से, कलाकारों द्वारा ‘सांवरा एक दिन तो आज जो मारे पावणा’ गीत पर प्रस्तुति दी गई, जिस पर महिलाएं झूम उठीं। इसके अतिरिक्त, हनुमान बालाजी की शानदार प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया। देर रात तक भगवान के भक्ति भजनों की प्रस्तुतियां चलती रहीं और श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद लिया।

Kir Samaj : ये रहे उपस्थित

Untitled 5 copy 1 https://jaivardhannews.com/rajsamand-ekadashi-udyapan-of-keer-samaj/

Kir Samaj : इस कार्यक्रम में हरिवंश कीर समाज के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल कीर, चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष धर्मराज कीर सहित समाज के अन्य पदाधिकारियों का कलाकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष लहरी लाल कीर, गणेश लाल कीर, मोहनलाल कीर, छीतर मल कीर, गणपत लाल कीर, शांतिलाल कीर, माधव लाल कीर, प्रभु लाल कीर, मगनलाल कीर, पूर्व सरपंच मनोहर लाल कीर, महेंद्र कीर, जगदीश चंद्र कीर, एमडी के सरपंच मांगीलाल सालवी सहित हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान सतराम तथा रिंकू मेवाड़ी ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त, नारायण लाल कीर, शंभू लाल कीर, राधेश्याम कीर, रामलाल, उदय लाल, रोशन लाल ने भी अपनी सेवाएं दीं।