Big Road accident : बेकाबू वाहनों की रफ्तार के चलते सड़क हादसे दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन न तो वाहन चालक ड्राइविंग को गंभीरता से ले रहे हैं और प्रदेश के जिम्मेदार महकमे, चाहे पुलिस, परिवहन महकमा वाहन चालकों पर सख्ती से कानून को लागू कर पा रही है। कुछ ऐसा ही एक भीषण सड़क हादसा पाली से जोधपुर हाइवे पर देखने के मिला, जहं बेकाबू डम्पर ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाओं सहित एक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरी एम्बुलेंस का चालक घायल है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।
Pali Police : रोहट थाने के हैड कांस्टेबल मल्लाराम ने बताया कि पाली- जोधपुर हाइवे पर गाजनगढ़ टोल प्लाजा के पास मंगलवार रात करीब दो बजे भीषण सड़क दुर्घटना हुई। यहां एक एम्बुलेंस से मरीज को दूसरी एम्बुलेंस में शिफ्ट किया जा रहा था, तभी बेकाबू डम्पर तेज रफ्तार में आया और एम्बुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। बताया कि टक्कर से महिलाएं उछलकर करीब आठ फीट दूर रोड किनारे झाड़ियों में गिर पड़ी। मरीज को दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट करने के दौरान खड़ी एंबुलेंस को तेज गति से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में मरीज की रिश्तेदार बाड़मेर जिले के बारासन (गुड़ा मालानी) निवासी मोहनी देवी (42) पत्नी जगराम विश्नोई, बाड़मेर जिले के गुड़ा मालानी क्षेत्र के उन्दरी (RCT) निवासी फगली देवी (45) पत्नी उदाराम विश्नोई और एक एंबुलेंस चालक की मौत हो गई। दोनों महिलाओं के शव पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाए है, जबकि चालक का शव जोधपुर अस्पताल के मोर्चरी में है। बताया जा रहा है कि एक अन्य एम्बुलेंस का चालक अशोक भी गंभीर घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात में पालनपुर के निजी हॉस्पीटल में परिजन ले गए, जहां हालत में सुधार बताई जास रही है। उल्लेखनीय है कि गाजनगढ़ टोल प्लाजा के पास रोड पर अचानक मवेशी आने से एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसलिए मरीज के लिए दूसरी एम्बुलेंस मंगवाई गई और उसमें मरीज को शिफ्ट कर गंतव्य के लिए ले जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही डम्पर ने टक्कर मार दी।
Road accident : उपचार के दौरान एक चालक की मौत, दूसरा घायल
Road accident : बेकाबू डम्पर की टक्कर से दोनों एम्बुलेंस के चालक को तत्काल पाली के बांगड़ चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से गंभीर घायल एक चालक को जोधपुर रेफर कर दिया, जबकि दूसरे चालक जालोर जिले के वाडानया भादवी निवासी 21 साल का अशोक कुमार घायल हो गया, जिसको परिजन गुजरात के पालनपुर निजी हॉस्पीटल ले गए। उसके बाद जोधपुर ले गए गंभीर घायल चालक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि गुजरात के पालनपुर में निजी हॉस्पीटल में उपचाररत अशोक की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है। Jodhpur News
Pali News : मरीज के अन्य परिजन दूर खड़े थे, जो सुरक्षित
Pali News : डम्पर ने जिस वक्त एम्बुलेंस को टक्कर मारी। उस वक्त मरीज के परिजन एम्बुलेंस से दूर जाकर खड़े हो गए। फिर हादसा हुआ, जिससे उन परिजनों को कोई चोट नहीं आई। अगर वे भी एम्बुलेंस के पास होते हैं, वे भी हादसे की चपेट में आ जाते और मौत भी हो सकती थी।