Shreeji Public School : नाथद्वारा स्थित श्रीजी पब्लिक सी. से. स्कूल में 21 नवंबर को सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह का चौथा दिन धूमधाम से मनाया गया। इस दिन कक्षा नर्सरी से 5वीं तक के बच्चों ने 25, 50, 100 और 200 मीटर दौड़, ऊंची कूद, बाधा दौड़ और रंगीन गेंद की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। वहीं, कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने कराओके, एकल नृत्य, रंगोली, आंगन में उत्सव और कुलीनरी आर्ट जैसी विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। Nathdwara News
Rajsamand news today : आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कक्षा 1 से 3 वर्ग की 50 मीटर दौड़ में दिव्या कुंवर मोजावत, कार्निका, लक्षिता खटीक, खुश जोशी, तनिष कुमार भील और रिपुदमन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग की जंप रेस में लविक लोढ़ा, हर्षिल देव सिंह, गोविन्द सिंह, दिव्यांश खटीक, अनाया प्रताप, लक्षिता रेगर और तेजस्विनी यदुवंशी विजेता रहे। हर्डल रेस में कियान परमार, निशांक ठक्कर और यथार्त सेन, जबकि कलरबॉल प्रतियोगिता में नवाश्री पालीवाल, भव्या सुथार और आशी सनाढ़्य ने प्रथम स्थान हासिल किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता के लेवल 1 से 3 वर्ग में आराधना कच्छवाहा, यज्ञमिता कुँवर, प्रीति राव, देवादित्य सिंह चौहान, महिवर्द्धन सिंह, क्यारा जैन, ध्रुशील परमार, निर्वी शर्मा और अनन्या सुथार ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 1 से 2 वर्ग की क्ले आर्ट प्रतियोगिता में तनिष्का आशवानी, खुशबहल सिंह, नैनिका गढ़वाल, विधि लौहार, धु्रव सनाढय और मिशिका लोढ़ा विजेता रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में नितेश गुर्जर, नायशा वरानिया, नव्या दवे, काव्या माहेश्वरी, नितिन गुर्जर और डीनल टांक ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कक्षा 3 से 5 वर्ग के समूह नृत्य में निष्ठा कुमावत, दिव्या गायरी, महक पालीवाल, चेष्ठा मीना, आध्यान्त वर्मा, देववर्धन सिंह, जिज्ञासु माली, मयंक डांगी, व्योम सनाढ्य, शिवांश वशिष्ठ और मनन सुथार ने समूह में मिलकर बेहतरीन प्रस्तुति दी। कक्षा 6 से 8 वर्ग की एकल नृत्य प्रतियोगिता में हुनर श्रीमाली, पावनी सनाढ्य, नव्या सनाढ्य और जयवर्द्धन सिंह ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। रंगोली प्रतियोगिता में जिनाली प्रजापत, लक्षिता कुँवर चौहान, मनस्वी चौहान, भाग्यलक्ष्मी मेघवाल, विनी रेगर, जिवन्तिका कितावत, रीति सावोत, दिव्यांशी पुरोहित और सृष्टि जोशी ने रंगों के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। कक्षा 9 से 12 वर्ग के अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में तनिष्क सनाढ्य, हर्षित पुरोहित, रुद्र श्रीमाली, कुनाल बागोरा, कृतिका लक्षकार, कनिका खण्डेवाल, मलिस्का शर्मा और तनाज बशरी ने अपनी शब्दावली और ज्ञान का परिचय दिया। इन सभी प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए स्कूल प्रशासन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। Sports Activity in Shreeji Public School
Sports competition : ये रहे उपस्थित
Sports competition : आज के क्रार्यक्रम के विशेष अतिथि एवं निर्णायकगण के रुप में पूनम माली, गीतांजली सोनी, वर्षा जोशी, गीता चौधरी, रसीदा मुखिया, प्रीति राजपूत, कृति जैन, तिथि कपूर, पद्मिनी शक्तावत ने उपस्थित रहकर पुरस्कार वितरण कर विद्याार्थियों का उत्साहवर्द्धन कर आशीर्वाद दिया। विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का संयोजन मीना पालीवाल, अनीता टेलर, भावना जोशी, डायना औदिच्य, सुहानी गुर्जर, प्रीति कुमारी, नवनीत कचौलिया, महेन्द्र दशोरा, विनीत पालीवाल, धवल भट्ट द्वारा किया गया।