Road Accident https://jaivardhannews.com/road-accident-on-5-death-in-udaipur-news/

Road Accident : एक छोटी सी बेपरवाही का खामियाजा पांच दोस्तों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। आखिर ऐसी गलती आधी रात में करनी की क्या जरूरत थी। इतनी भी जल्दबाजी क्यों की, जिसकी पूर्ति अब कभी भी नहीं हो सकी। इस तरह के कई सवाल हर किसी के जेहन में उठ रहे हैं। मामला है राजस्थान के उदयपुर जिले में गुरुवार मध्य रात हुए भीषण सड़क हादसे का। उदयपुर में सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में एक डंपर ने रोड गलत साइड से आ रही कार कार से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार सभी 5 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक हेड कॉन्स्टेबल का बेटा शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को जब्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Car Truck Accident in Udaipur : सुखेर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि हादसे का शिकार हुए युवक देलवाड़ा, राजसमंद निवासी हिम्मत खटीक (32), उदयपुर के बेदला निवासी पंकज नगारची (24), खारोल कॉलोनी निवासी गोपाल नगारची (27) और सीसारमा निवासी गौरव जीनगर (23) सहित एक अन्य व्यक्ति अंबेरी से देबारी की ओर रॉन्ग साइड जा रहे थे। स्कोडा शोरूम के पास पहुंचने पर, ढलान वाली सड़क पर एक तेज रफ्तार डंपर सामने से आ रहा था। डंपर ड्राइवर ने कार को बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन कम जगह और डंपर की तेज रफ्तार के कारण वह ऐसा नहीं कर पाया। दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार में सवार सभी युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को मलबे से निकाला गया। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। 5 died in road accident

ये भी पढ़ें : Child Fell in borewell : बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा, 6 घंटे बाद निकाला, मगर हो गई मौत

Car Truck Accident in Udaipur https://jaivardhannews.com/road-accident-on-5-death-in-udaipur-news/

Big Car Accident : थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि हादसे में मारे गए युवकों के बारे में अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों से पूछताछ करने के बाद ही मृतकों की पहचान और उनके बारे में विस्तृत जानकारी मिल पाएगी। Udaipur news today

Car Speed Control : बेकाबू कार को तत्काल रोकने के उपाय

  • ड्राइविंग के दौरान अचानक तेज ब्रेक लगाने पर कार रुकने की बजाय तेजी से फिसलने लगती है। इसकी वजह है ब्रेक लगाने के दौरान घबराहट में क्लच दबा लेते हैं। इसलिए स्टेप्स में पूरे प्रॉसेस को फॉलो करने की जरूरत है।
  • अचानक ब्रेक लगाने पड़ें, सबसे पहले ब्रेक लगाने के साथ तेजी से गियर बदलें। सेकंड या फस्ट गियर में गाड़ी को लाकर क्लच को तेजी से छोड़ दें। इससे कार की स्पीड को झटके के साथ कम करेगा। साथ ही ब्रेक को भी दबाए रखें, ताकि तत्काल कार नियंत्रित हो जाएगी।
  • ब्रेक के दौरान स्टीयरिंग पर पूरा कंट्रोल रखें। यदि स्टीयरिंग घूमता है तो कार के तेजी से अपनी जगह पर घूमने की स्थिति होगी, जो हादसे को आमंत्रित करती है।
  • कभी भी तेज स्पीड में पैडल ब्रेक के साथ हैंडब्रेक का प्रयोग न करें। इससे कार के पलटने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।
  • कार को रोकने के लिए एक निर्धारित दूरी की जरूरत रहती है। आपात ब्रेक में कार अपने मोमेंटम के जरिए आगे की ओर जाती है। इसलिए कार को हमेशा नियंत्रित स्पीड में ही चलाएं। क्योंकि कार को रोकने के लिए 60 से 100 मीटर तक की जरूरत होती है। यदि स्पीड ज्यादा है तो दूरी भी बढ़ती जाएगी और हादसे की संभावना भी उतनी ही ज्यादा रहती है।
  • अगर कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की है, तो केवल ब्रेक दबाकर कार को नियंत्रित करने की जरूरत है। क्योंकि ऑटो ट्रांसमिशन कार स्पीड सेंस कर स्वत: गियर डाउन कर कार की गति नियंत्रित करती है।