Mother Murdered Son : एक मां ने अपने ही मासूम बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने बेटे की लाश के साथ पूरी रात बिताई और सुबह खेत में काम करने भी चली गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्चे की दादी ने उसे निढाल देखा और शोर मचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अपने पति से अक्सर झगड़ा करती थी और बच्चे को लेकर अपने मायके जाना चाहती थी, लेकिन बच्चा जाने को तैयार नहीं था। गुस्से में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि महिला ने हत्या के बाद पति के मोबाइल से अपने और बेटे की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी थी। यह घटना जयपुर के रेनवाल क्षेत्र के बीरमपुरा गांव की है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
Crime News Rajasthan : मृतक बच्चे दीक्षांत के पिता मुकेश चौधरी ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 2019 में वाराणसी निवासी सरिता कुमारी से हुई थी। इस शादी के लिए उन्होंने लड़की के परिवार को एक लाख रुपये दिए थे। दीक्षांत का जन्म फरवरी 2020 में हुआ था। मुकेश ने बताया कि शादी के शुरुआती तीन साल तक सरिता का व्यवहार काफी अच्छा था, लेकिन पिछले एक साल से घर में अक्सर झगड़े होने लगे थे। सरिता बार-बार अपने मायके वाराणसी जाना चाहती थी और इसी बात को लेकर दोनों के बीच लगातार विवाद होता रहता था। लगातार बढ़ते हुए विवादों ने ही इस हद तक पहुंचा दिया कि सरिता ने अपने ही मासूम बेटे की जान ले ली।
Jaipur Today News : मायके से आने के बाद व्यवहार में बदलाव
Jaipur Today News : घटना से कुछ दिन पहले, 9 नवंबर को सरिता के पिता नंदलाल उसे वापस अपने मायके ले जाने आए थे। सरिता ने अपने बेटे दीक्षांत को भी साथ ले जाने की जिद की। जब परिवार ने मना किया तो वह झगड़ा करने लगी। परिवार ने दीक्षांत को साथ नहीं जाने दिया और सरिता अपने पिता के साथ वापस अपने मायके वाराणसी चली गई। 17 नवंबर को सरिता वापस अपने ससुराल लौटी, लेकिन इस बार उसके व्यवहार में काफी बदलाव देखने को मिला। वह घर के कामों से पूरी तरह से अलग हो गई थी और अपने माता-पिता से भी बातचीत करना बंद कर दिया था। घटना से एक दिन पहले, 18 नवंबर को परिवार में शादी थी और भात भरने का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। परिवार के अन्य सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए, लेकिन सरिता ने इसमें जाने से इनकार कर दिया। मुकेश की मां मोहिनी देवी ने बताया कि सरिता का यह व्यवहार बेहद असामान्य था और उसने किसी भी तरह की बातचीत करने से इनकार कर दिया था।
Mother Murdered Son in Jaipur : दादा- दादी का लाडला था दीक्षांत
Mother Murdered Son in Jaipur : मुकेश चौधरी ने बताया कि उनका बेटा दीक्षांत अपने दादा-दादी से बहुत लगाव रखता था और दिन भर उनके साथ खेलता रहता था। मुकेश फैक्ट्री में काम करते थे और मंगलवार, 19 नवंबर को सुबह अपनी ड्यूटी पर गए थे। उस दिन शाम साढ़े सात बजे तक दीक्षांत अपने दादा-दादी के साथ खेल रहा था। शाम साढ़े सात बजे सरिता बच्चे को लेने आई, लेकिन दीक्षांत ने मना कर दिया। तब सरिता ने बच्चे को मोबाइल दिखाकर अपनी ओर आकर्षित किया और उसे अपने साथ कमरे में ले गई। आम तौर पर दीक्षांत अपनी दादी के साथ सोता था, लेकिन पिछले तीन दिनों से सरिता उसे अपने साथ ही सो रही थी। रात करीब 10 बजे जब मुकेश फैक्ट्री से घर लौटे तो उन्होंने देखा कि दीक्षांत सो रहा है और सरिता ने उस पर चादर डाल रखी थी। जब उन्होंने सरिता से पूछा कि दीक्षांत सो गया है क्या, तो उसने कहा कि बच्चे को आज जल्दी नींद आ गई थी।
Rajasthan Police Action : रात भर सोती रही शव के साथ
Rajasthan Police Action : मुकेश चौधरी ने बताया कि रात करीब नौ बजे ही सरिता ने अपने बेटे दीक्षांत की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वह पूरी रात लाश के पास ही सोती रही और मुकेश को इस घटना की कोई भनक तक नहीं लगी। सरिता ने सुबह जल्दी उठकर खेत पर काम करने चली गई। आमतौर पर दीक्षांत सुबह पांच बजे उठ जाता था, लेकिन उस दिन वह साढ़े छह बजे तक नहीं उठा। जब उसकी दादी दूध लेकर उसके पास गई तो उसे निढाल पाया। दादी के शोर मचाने पर मुकेश घर पर ही मौजूद था और वह तुरंत बच्चे को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने दीक्षांत को मृत घोषित कर दिया। मुकेश के चाचा हरिप्रसाद ने बताया कि जब मुकेश बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचा था, तब उसने सरिता से पूछा था कि बच्चा रात को उसके साथ सोया था तो उसे क्या हुआ? इस पर सरिता ने कहा कि उसे कुछ नहीं पता और बच्चा रात को खाना खाकर सो गया था। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और सरिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि सरिता ने हत्या के बाद अपने मोबाइल से दीक्षांत और अपने खुद के सभी फोटो डिलीट कर दिए थे।
ये भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसे में राजसमंद के युवक समेत 5 की मौत
Crime News today : साथ नहीं ले जाने दिया तो मार दिया
Crime News today : रेनवाल सीआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मुकेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उसने सरिता पर अपने बेटे की हत्या करने का संदेह जताया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और सरिता से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान सरिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि सरिता और मुकेश के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। कुछ दिन पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था और सरिता अपने मायके वाराणसी चली गई थी। उस समय भी वह अपने बेटे को साथ ले जाना चाहती थी, लेकिन बच्चा नहीं गया था। इस बार भी वह बच्चे को अपने साथ वाराणसी ले जाना चाहती थी, लेकिन बच्चा और परिवार के अन्य सदस्य इसके लिए तैयार नहीं थे। इसी बात से नाराज होकर सरिता ने यह खौफनाक कदम उठाया।
सरिता के दावे व परिवार के आरोप
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में सरिता ने बताया कि उसके साथ मारपीट की जाती थी और वह मानसिक रूप से परेशान थी। उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि दीक्षांत उसके पिता के पास रहे। वह चाहती थी कि दीक्षांत उसके साथ जाए, नहीं तो वह उसे किसी के साथ नहीं रहने देगी। दूसरी ओर, मुकेश ने बताया कि पिछले एक साल से सरिता का व्यवहार काफी बदल गया था। वह पहले साल में एक बार ही अपने मायके जाती थी, लेकिन पिछले एक साल में वह चार बार एक-एक महीने के लिए अपने मायके रहने गई। मुकेश और उसके परिवार का आरोप है कि सरिता और उसके परिवार ने मिलकर कोई साजिश रची थी। उनका मकसद सरिता को बच्चे के साथ उसके मायके ले जाना था। मुकेश ने यह भी आरोप लगाया कि सरिता दूसरी शादी करना चाहती थी और इसीलिए वह दीक्षांत को भी अपने साथ ले जाना चाहती थी। जब उसे ऐसा करने से रोका गया तो उसने हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि शुरुआती पूछताछ में सरिता ने हत्या का कारण बच्चे को अपने साथ नहीं ले जाना बताया है। पुलिस ने सरिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और उसे जेल भेज दिया है।इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक मां द्वारा अपने ही बच्चे की हत्या करना एक बेहद दुखद व निंदनीय घटना है।