01 149 https://jaivardhannews.com/rajsamand-mla-meets-union-finance-minister/

विधायक केंद्रीय वित्त मंत्री से मिली
राजसमंद। विधायक भाजपा की युवा नेत्री दीप्ति किरण माहेश्वरी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से उनके कार्यालय में बैठकर के उपचुनाव में सहायता और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। विधायक दीप्ति ने उनसे महिला जनप्रतिनिधियों की विशिष्ट परिस्थितियों एवं अपने कर्तव्यों के निर्वहन पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

निर्मला सीतारमण ने भाजपा प्रवक्ता, देश के रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्य कुशलता से संपूर्ण महिला जगत का गौरव बढ़ाया है। उनका भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री स्वर्गीय किरण माहेश्वरी के साथ अत्यंत आत्मीय संबंध रहे हैं। विधायक दीप्ति ने उनका महिलाओं को प्रेरक मार्गदर्शन देने के लिए अभिनंदन किया।

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भारत को आत्मनिर्भर एवं आत्म विश्वासी बनाने के लिए 290 खरब रुपए के अति विशाल अभियान के लिए बधाई दी। कोविड-19 की दूसरी लहर के भीषण संकट में देश के 80 करोड़ नागरिकों को मई से नवंबर 2021 तक 7 माह के लिए प्रतिमाह 5 किलो अतिरिक्त निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करवाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी सरकार कि निर्धन परिवारों के प्रति संवेदनशीलता दिखाती है।

राजस्थान में नरेगा का राजनीतिकरण
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को राजस्थान में ग्रामीण रोजगार योजना मनरेगा के राजनीतिकरण और भाजपा विधायकों के क्षेत्र में रोजगार नहीं देने के बारे में अवगत कराया। राजसमंद उपचुनाव में प्रशासन ने कांग्रेस के वेतन भोगी कार्यकर्ताओं की तरह काम करते हुए अल्प समय के लिए मनरेगा में रोजगार बढ़ाया एवं श्रमिकों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए धमकाया।

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने केंद्रीय वित्त मंत्री से आग्रह किया कि मनरेगा के कार्यों की स्वीकृति में विधायकों की भूमिका बढ़ाई जाए, और राजनीतिक आधार पर भेदभाव करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध समुचित कार्यवाही की व्यवस्था बनाई जाए। मनरेगा में स्थाई महत्व के कार्यों को प्राथमिकता एवं कार्यों की गुणवत्ता की स्वतंत्र जांच एक केंद्रीय निकाय द्वारा की जाय।