PM Bima Yojna : राजसमंद जिले में मोरचणा राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक एवं ग्राम पंचायत पसून्द की ओर से संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जन जाग्रती कार्यक्रम एवं वित्तीय साक्षरता शिविर के तहत बैंक द्वारा बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर नॉमिनी को जन सुरक्षा योजना के अंतर्गत चैक से बीमा राशि प्रदान की गई जो समाज कल्याण व जन सहभागिता के नये प्रयास की पहल हैं।
Rajsamand news today : इस अवसर पर शाखा प्रबंधक संदीप सारस्वत, कार्यालय सहायक कल्पना दुलड़, रितेश पालीवाल, साक्षरता समन्वयक RMGB लक्ष्मण कुमार शर्मा, बैंक BC लक्ष्मणलाल गायरी, पसून्द सरपंच अयन जोशी, पूर्व उपसरपंच गोविंदलाल प्रजापत, उदयलाल श्रीमाली, भगवती लाल जोशी, नरेगा मेट भानु पालीवाल, रतन सालवी, मदन भील, एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में योजनाओं के प्रचार प्रसार की भावना से उक्त कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका संस्था प्रतिनिधि श्री भानु पालीवाल ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन लक्ष्मण कुमार शर्मा ने किया। शाखा प्रबंधक ने निम्न बीमित व्यक्तियों के लाभार्थियों को चैक राशि सुपुर्द की । रतनी बाई , कमला बाई, अरमान खान, लहरी बाई, रतनीदेवी, ललित भील, द्वारका प्रसाद, जगदीश को PMJJBY योजना के तहत 2-2 लाख, राकेश को SBI GENERAL बीमा योजना के तहत 4 लाख, तुलसी बाई SBI LIFE बीमा योजना के तहत 15 लाख। उक्त जानकारी शाखा प्रबंधक संदीप सारस्वत ने दी।