Rajsamand Police Action https://jaivardhannews.com/thefts-exposed-goods-worth-rs-1-crore-stolen/

Thefts exposed : रेलमगरा पुलिस ने पिछले एक साल में हुई 28 चोरियों का खुलासा करते हुए गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गैंग का सरगना दिन में नौकरी करता था और रात में मौज-शौक के लिए दोस्तों के साथ मिलकर चोरी की वारदातें करता था। बदमाशों से 10 बाइक सहित 20 लाख रुपए का माल बरामद किया है।

Rajsamand Police Action : थानाधिकारी प्रभूसिंह चुंडावत ने बताया कि उदलपुरा रेलमगरा निवासी गिरोह का सरगना हिन्दुस्तान जिंक के आरडी माइंस में बीएसए कंपनी का कर्मचारी मुकेश पुत्र लालूराम भील है। सरगना सहित उसके साथी नारायणलाल पुत्र बाबूलाल भील, लुणेरा थाना भोपालसागर जिला चित्तौडगढ़ निवासी दिनेश पुत्र संपत भील को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दो दिन का रिमांड मिला। गैंग का सरगना हिन्दुस्तान जिंक में नौकरी करता और रात में गैंग के साथ धारदार हथियार के साथ चोरियां करता था गैंग के सरगना को जिंक से करीब 40 हजार मासिक वेतन मिलता है। इससे लोगों को शंका नहीं हुई और आरोपी चोरी के माल से शौक- मौज करते रहे। आरोपियों ने करीब 16 गांवों में चोरी की वारदातें कबूल की हैं।

Rajsamand News today : माल छुपाने के लिए मकान किराए पर लिया

Rajsamand News today : आरोपियों ने कोटड़ी में नारायण कीर की दुकान से ज्वैलरी, खाद बीज की दुकान से मिर्ची, टमाटर बीज, साबुन व तीन हजार रुपए, स्कूल का ताला तोड़ पंप व 3 हजार रुपए, कोटड़ी नानजी जाट के घर से 5 हजार नकद, माताजी का खेड़ा स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर से दान पात्र व छत्र, काबरा स्कूल से एलसीडी, आरडी माइंस दरीबा मंशापूर्ण महादेव से एलसीडी और दो स्पीकर, दरीबा चौराहा से मोबाइल, कपड़े, मोचुराय की दुकान से होम थियेटर व स्पीकर, आंजना भैरूनाथ मंदिर से दानपात्र कटिंग, गवारड़ी महादेव मंदिर से दानपात्र, चराणा बावजी के स्थान से दानपात्र, जलदेवी माता मंदिर से दानपात्र, पनोतिया माता मंदिर से दानपात्र, माताजी का खेड़ा माइंस होटल से एलसीडी, लुणेरा भैरूजी मंदिर से दानपात्र, सनवाड़ चौकड़ी स्थित बालाजी मंदिर से दानपात्र, भरक में दुकान से गैस टंकी, गणेश मंदिर से दानपात्र, भोपालसागर गणेश मंदिर से दानपात्र, किराणा दुकान से वेल्डिंग मशीन, बालाजी मंदिर से दानपात्र, फतहनगर पुलिया के पास मंदिर से दानपात्र, सनवाड़ से घरेलू सामान, कैमरा, रेलमगरा बस स्टैंड केबिन को तोड़ा व फतहनगर माताजी के मंदिर से दानपात्र चोरी किया। Relmagra News today

ये भी पढ़ें : Gold Price Today : साेने- चांदी के दामों में उछाल, कैरेट के हिसाब से देखें सोने की कीमत

Accused Arrested : ये माल किया बरामद

Accused Arrested : रिमांड अवधि में आरोपियों ने पूछताछ में 28 वारदातों का खुलासा किया। इनके कब्जे से 10 मोटरसाइकिलें 3 बड़ी साइज की एलसीडी, 4 गैस टंकी, होम थियेटर स्पीकर, गैस चूल्हे, सोने के मांदलिए, चांदी के पायजेब, बिछिया, छत्र, दुरबीन, घरेलू बर्तन व बड़ी मात्रा में बीड़ी, तम्बाकू, सिगरेट, गुटका, मोबाइल एसेसरीज, कपड़े, मोटरसाइकिल कवर, बैग, चिल्लर, नकदी आदि बरामद किए। आरोपी ज्यादातर धार्मिक स्थल, केबिन, दुकानें, स्कूल व सूने मकान में वारदात करते थे। आरोपियों से चोरी की वारदातों में काम लिए जाने वाले औजार, गैस कटर, गलेण्डर ड्रील मशीन, पेचकस, सरिया, रॉड, धारदार कुंठ, प्लार आदि बरामद किए। आरोपियों ने चुराया माल छुपाने के लिए कोटड़ी निवासी गोविंदराम सोनी के गांव के बाहर बने मकान, बाड़ा किराए पर लिया था, जहां से माल बरामद किया। आरोपी चुराई हुई करीब डेढ़ लाख रुपए की एवेंजर मोटरसाइकिल का भागने में उपयोग करते थे। वारदात के समय किसी से सामना होने पर डराने के लिए तलवार व अन्य हथियार भी रखते थे।

Author