Protest Villagers : राजसमंद जिले में सत्तारूढ़ भाजपा की भजनलाल सरकार के भीम विधायक हरिसिंह रावत के पुत्र रणजीतसिंह रावत क्षेत्रीय ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भीम पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। बीती रात ओवरटेक से उपजे विवाद के बाद पुलिस के तत्काल मौके पर नहीं पहुंचने के आरोप लगाते हुए विधायक पुत्र सहित ग्रामीण धरने पर बैठ गए और थाना प्रभारी सुनील शर्मा को हटाने की मांग पर अड़ गए। बाद में कानून एवं शांति व्यवस्था को देखते हुए एएसपी के साथ दो डीएसपी, चार थानों का पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया। साथ ही एसपी मनीष त्रिपाठी ने भीम थाना प्रभारी सुनील शर्मा को साइबर सेल का अतिरिक्त प्रभारी नियुक्त करते हुए तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेज दिया। वैकिल्पक तौर पर भीम थाने की कमान उसी थाने में तैनात उप निरीक्षक हेमंत चौहान को सौंपी है। इसके साथ ही आक्रोशित ग्रामीण धरने से उठ गए।
Bhim News Today : राजसमंद के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने बताया कि भीम के सेलमा निवासी विक्रमसिंह पुत्र पन्नासिंह उसके भाई जितेंद्रसिंंह के साथ उसकी मां छगन कंवर का इलाज कराने के लिए पोखरिया कोट स्थित आरके क्लीनिक पहुंचा, जहां से एक्सरे करवाने के लिए मां को लेकर भीम की तरफ जा रहा था। तभी भीम में बैंक ऑफ बड़ोदा के पास संकरे मार्ग में अन्य कार को साइड देने के लिए कहा, तो पीछे से बाइक सवार तीन युवक आए और मारपीट शुरू कर दी। बहस, तीखी तकरार के बीच लठ व सरिये से मारपीट की गई, जिससे जितेंद्रसिंंह गंभीर घायल हो गया, जिसे भीम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ब्यावर रेफर कर दिया। बताया कि पीड़ित विक्रमसिंह व उसके भाई के साथ हुई मारपीट के बाद भाजपा युवा नेता व विधायक पुत्र रणजीतसिंह द्वारा थाने में सूचना देने के बावजूद तत्काल पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिसकी वजह से बड़ी वारदात घटी। इसी बात को लेकर सुबह सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भीम के डाक बंगला पर एकत्रित हो गए। कानून एवं शांति व्यवस्था को देखते हुए भीम के डीएसपी पारस चौधरी के साथ कुंभलगढ़ पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्रसिंह राठौड़ के अलावा पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया। बाद में सभी आक्रोशित लोगों ने भीम थाने का घेराव किया। इस बीच पुलिस अधिकारियों द्वारा कई दौर में वार्ता की, लेकिन समझाइश के प्रयास विफल रहे। सभी ग्रामीण मुख्यत: थाना प्रभारी सुनील शर्मा को हटाने की मांग पर अड़े हुए थे। इस पर एएसपी महेंद्र पारीक द्वारा उच्चाधिकारियों को हालात से अवगत करवाया। इस पर राजसमंद के जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने भीम थाना प्रभारी सुनील शर्मा को जिला पुलिस के साइबर सेल का प्रभारी नियुक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से नवनियोजित स्थल पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए। इस तरह अब भीम थाना प्रभारी सुनील शर्मा भीम थाने के अलावा साइबर सेल का कार्य भी देखेंगे। ऐसे में वैकल्पिक तौर पर भीम थाने की कमान पर उसी थाने में तैनात उप निरीक्षक हेमंत चौहान को सौंपी है। इसके साथ ही आक्रोशित लोग शांत हो गए और शाम करीब चार बजे बाद धरना समाप्त कर दिया गया। इस दौरान मौके पर विधायक पुत्र रणजीत सिंह के अलावा भाजपा के भूपेंद्रसिंह, हुकमसिंह आपावत, राजेंद्र सिंह, रणजीतसिंह, फतहसिंह, ठाकुरसिंह सहित कई महिलाएं व ग्रामवासी मौजूद थे। साथ ही भीम थाने की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम एएसपी को ज्ञापन सौंपा।
Rajsamand news today : पुलिस ने कुछ आरोपियों को लिया हिरासत में
Rajsamand news today : एएसपी महेंद्र पारीक ने बताया कि विक्रमसिंंह व उसके भाई जितेंद्र पर हमला करने के आरोप में निचला बाजार निवासी हेमेंद्र पुत्र लक्ष्मणसिंह, न्यू विजय कॉलोनी निवासी परमेश्वर पुत्र मोहन गर्ग एवं शेरों का बाला निवासी लोकेश पुत्र शंकर सिंह द्वारा मारपीट की गई। इस पर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए और कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया और कुछ अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। protest against bhim police
Rajsamand Police : फिलहाल शांति, पुलिस तैनात
Rajsamand Police : मारपीट को लेकर कुछ लोग आक्रोशित होकर थाने पर पहुंचे थे। समझाइश के बाद सभी लोग शांत हो गए और चले गए। फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है। मारपीट के आरोपियों में से कुछ को हिरासत में ले लिया है और प्रकरण दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई जारी है।
महेंद्र पारीक, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद