Police Encounter in UP : दिल्ली एनसीआर का वांटेड एवं 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश अनिल उर्फ सोनू मटका उत्तरप्रदेश के मेरठ में पुलिस की मुठभेड़ में मारा गया। सोनू मटका के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में कई आपराधिक मामले दर्ज थे। दिल्ली स्पेशल सेल की कार्रवाई में यूपी पुलिस की मदद से हुई, जहां मेरठ-देहरादून हाईवे पर वेदव्यासपुरी में बदमाश ढेर हो गया। आरोपी काफी समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। सोनू मटका ने दीपावली की रात दिल्ली के शाहदरा में डबल मर्डर को अंजाम दिया था, तब से ही पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। इनपुट मिलने के बाद पुलिस मेरठ पहुंची, जहां यूपी पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ने ही वाली थी, तब भी आरोपी Sonu Matka की तरफ से पुलिस पर फायर कर दिए थे। इस तरह मुठभेड़ में आरोपी मारा गया।
Delhi Police : दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की डीसीपी प्रतीक्षा ने बताया कि सोनू मटका हासिम बाबा गैंग का खतरनाक शूटर था। इस बदमाश पर यूपी और दिल्ली में डकैती, हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एसटीएफ को इसके बारे पुख्ता जानकारी मिली, जिसके बाद मेरठ में सोनू मटका की घेराबंदी की गई। बताया कि सुबह मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग में मटका को गोली लग गई। उसके बाद पुलिस गंभीर घायल आरोपी मटका को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एसटीएफ मेरठ की तरफ से बताया कि सुबह स्पेशल टास्क फोर्स व दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के संयुक्त ऑपरेशन में दिल्ली में हुए दोहरे हत्याकांड का वांछित आरोपी एवं 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश सोनू मटका मारा गया। वह हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर था।
UP Police : मेरठ एसटीएफ के एएसपी बृजेश सिंह ने मीडिया को बताया कि सोनू मटका दिल्ली का कुख्यात गैंगेस्टर था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि सोनू मटका मेरठ के टीपीनगर वेदव्यासपुरी में आने वाला है। दिल्ली पुलिस ने इस बारे में एसटीएफ से सम्पर्क किया था। दोनों की ज्वाइंट टीम ने शनिवार को उस जगह पर घेराबंदी की। वहां सोनू मटका बाइक पर किसी का इंतजार करते दिखाई दिया। जब उसने पुलिस को देखा तो वह भागने लगा। इस पर पुलिस ने पीछा किया तो उसने फायरिंग कर दी। उसकी तरफ से 5 से 6 गोलियां पुलिस टीम पर चलाई गईं। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली सोनू मटका को गोली लगी और वह बाइक से गिर पड़ा। इस पर STF उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने सोनू मटका को मृत घोषित कर दिया। Anil Matka एनकाउंटर में करीब 12-15 राउंड फायरिंग हुई है। पुलिस के मुताबिक सोनू मटका मूलरूप से बागपत का रहने वाला था। बताया कि सोनू मटका हाशिम बाबा और उमेश पंडित गैंग से जुड़ा हुआ था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की डीसीपी प्रतीक्षा ने बताया कि इसकी तलाश लगातार की जा रही थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था। मुखबिर की सूचना पर सोनू मटका के बारे में स्पेशल सेल को सूचना मिली थी, जिसके बाद मेरठ एसटीएफ से सम्पर्क किया गया और फिर यहां मुठभेड़ हुई है। आरोपी को पकड़ने से पहले मुठभेड़ में वह मारा गया।