Rajsamand news today 1 https://jaivardhannews.com/rajsamand-red-cross-society-meet-governor/

Rajsamand : प्रदेश के राज्यपाल एवं रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान प्रदेश प्रसिडेंट हरिभाऊ किसनराव बागड़े के रविवार को राजसमन्द प्रवास के दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों ने सोसायटी प्रसिडेंट व जिला कलेक्टर बालमुकुंद आसावा, चेयरमैन कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में सर्किट हाऊस पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की।

प्रवक्ता सुरेश भाट ने बताया कि राज्यपाल बनने के बाद पहली बार राजसमंद पहुंचे हरिभाऊ किसनराव बागड़े का सोसायटी पदाधिकारियों ने मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरना पहनाया तथा वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की छवी प्रदान कर स्वागत किया। राज्यपाल ने मेवाड़ भूमि को त्याग, बलिदान और वीरों की भूमि बताया और कहा कि आज मिली महाराणा प्रताप की छवी को राजभवन में जरूर लगवाया जाएगा। राज्यपाल ने पदाधिकारियों से सोसायटी जिला शाखा की ओर से किए जाने वाले रक्तदान शिविर, नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम, टीबी कीट वितरण कार्य, प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण एवं पौधा रोपण कार्य सहित सेवा कार्यों के प्रगती रिपोर्ट की विस्तार से जानकारी लेते हुए कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी मानव सेवा के लिए नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने वाली देश की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था है। आप और हम सब इससे जुड़े हुए है इससे बड़ा हमारा क्या सौभाग्य होगा। जब भी और जहां भी मानव सेवा का अवसर मिले आप सब मिलकर करते रहें।

ये भी पढ़ें ; Sahakaarita vibhaag Bharti : राजस्थान में सहकारिता विभाग में 1003 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन

Red Cross Society : भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम पर चर्चा

Red Cross Society : इसके साथ ही चेयरमैन कुलदीप शर्मा ने राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजसमंद जिला मुख्यालय पर रेडक्रॉस सोसायटी के प्रस्तावित भवन निर्माण के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में आगमन की स्वीकृति प्रदान करने की बात रखी। जिस पर उन्होंने राजभवन से जल्द ही निर्धारित कार्यक्रम की सूचना भिजवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने भवन निर्माण में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, उद्योग समूह सहित भामाशाह से सहयोग लेने की बात कहीं। इस दौरान सोसायटी प्रसिडेंट व जिला कलेक्टर बालमुकुंद आसावा, चेयरमैन कुलदीप शर्मा, वाईस प्रसिडेंट एवं सीएमएचओं डॉ हेमंत बिदंल, मानद सचिव बृजलाल कुमावत, कोषाध्यक्ष अशोक डूंगरवाल, प्रवक्ता सुरेश भाट, वाईस चेयरमैन प्रकाश कोठारी, उपाध्यक्ष सीपी व्यास, हर्षवद्र्धनसिंह भाटी, दीपचंद गाडरी, देवीलाल साहू, सुरेन्द्र रांकावत, पुष्पेंद्र छीपा सहित पदाधिकारी मौजूद थे। Governor Haribhau Kisanrao Bagde

Author