Big Accident : मंगलवार की सुबह 6 बजे, नेशनल हाईवे-62 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक ट्रेलर और एक कंटेनर आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में दोनों वाहनों के चालक अपने केबिन में फंस गए और आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए। चालकों को खुद को बचाने का मौका तक नहीं मिला। घटना नागौर की है।
Rajasthan News Today : सदर थाना के सीआई सुरेश कस्वां ने बताया कि नागौर ज़िले से लगभग 12 किलोमीटर दूर बीकानेर की ओर जाने वाले मार्ग पर गोगेलाव और बारानी के बीच एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे में एक्सीडेंट के साथ-साथ आग लगने की भी सूचना मिली थी। हादसे के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई थी। चूंकि नेशनल हाईवे अभी निर्माणाधीन है, इसलिए हादसे वाले स्थान पर बीच में कोई डिवाइडर नहीं था। इसी वजह से दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। दोनों वाहनों के केबिन धधक रहे थे। आग पर काबू पाने के लिए नागौर से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। आग इतनी भीषण थी कि दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। Nagor Accident News
Truck Conterner Accident : सड़क पर लगा जाम
Truck Conterner Accident : हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थीं। आग बुझाने के बाद क्रेन की मदद से हादसे वाले दोनों वाहनों को सड़क से हटाया गया। इसके बाद सुबह 9 बजे तक यातायात को सामान्य कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस भीषण हादसे में कंटेनर चालक परमराज, जो भीलवाड़ा का रहने वाला था, और ट्रक ड्राइवर हंसराज, जो जांगड़ू (बीकानेर) का रहने वाला था, गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बीकानेर की तरफ से आ रहे ट्रेलर में ईंटें लदी हुई थीं, जबकि भीलवाड़ा की ओर से आ रहे कंटेनर में मिर्च लदी हुई थी। Two Big Vehicle Accident & Fire