राजसमंद। देवगढ़ थानांतर्गत लखागुड़ा क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक व्यक्ति खेत पर रखवाली करने के दौरान रात के समय कुएं में गिर गया। जिसका शव बुधवार को कुएं में मिला। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव निकलवाया ओर पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया।

देवगढ़ पुलिस के अनुसार झुन्तरा गांव में हाइवे पर स्थित एक खेत पर रात में रखवाली करने के दौरान दो दिन पूर्व धवाला कलां, लखागुड़ा निवासी करमाराम (38 ) पुत्र दीपाराम सालवी कुएं में गिर गया। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कही पता नही चला। बुधवार सुबह उसका शव कुएं में ऊपर आया तो पता चला। लोगो ने पुलिस को सूचना दी जिसपर देवगढ़ थानाधिकारी पूरणमल मीणा, बग्गड़ चौकी प्रभारी हीर सिंह मेड़तिया मय जाप्ता मौके पर पहुँचे ओर ग्रामीणो की मदद से मृतक के शव को कुएं से बाहर निकलवाया। पुलिस ने देवगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया।

मधुमक्खीयो ने किया हमला
झुन्तरा में कुएं में गिरे व्यक्ति के शव को कुएं से निकालने के दौरान पेड़ से मधुमक्खियों ने अचानक वहां पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले को देखकर वहां मौजूद पुलिस जवानों और ग्रामीणों को वहां से भागना पड़ा। इस दौरान करीब आधा दर्जन लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया।