LIC Pensioners Protest in rajsamand https://jaivardhannews.com/lic-pensioners-protest-in-lic-office-rajsamand/

Lic pensioners protest : ऑल इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन से संबद्ध एल आई सी पेंशनर्स एसोसिएशन, उदयपुर मंडल के पेंशनर कर्मचारियों ने अखिल भारतीय आह्वान के तहत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम उदयपुर स्थित मंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर 2 घंटे का धरना प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

Rajsamand News : मंडल महासचिव एम.एल. सियाल ने बताया कि पेंशनर्स अपनी मांगों को लेकर सुबह 11:30 बजे से 1:30 बजे तक धरने पर बैठे एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रबंध निदेशक, वित्त मंत्री केंद्र सरकार एवं जिप्सा अध्यक्ष को अपनी मांगों के समर्थन में स्थानीय प्रबंधन को एक ज्ञापन भी सौंपा। पेंशनर्स लंबे समय से संघर्षरत हैं परंतु प्रबंधन एवं केंद्र सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रही है। अतः मजबूर होकर संगठन को संघर्ष का निर्णय लेना पड़ा है।

LIC News Update : प्रदर्शनकारियों को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया जिसमें वरिष्ठ मार्गदर्शक शमशेर सिंह नंदवानी, मंडल अध्यक्ष- कामरेड आर.डी. मीना, मंडल उपाध्यक्ष- राकेश कुमार गुप्ता, मंडल सहसचिव-कॉमरेड रवि चौधरी, ऐन जेड आई ई ए के मंडल सचिव कामरेड अनूप जैन एवं कामरेड देवराज, दिलीप सचदेव सभी ने प्रबंधन एवं केंद्र सरकार की पेंशनर्स विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कड़ा विरोध व्यक्त किया।

All India Pensioners Association : प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अपनी विभिन्न मांगे रखी। इस दौरान एलआईसी प्रबंधन के साथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आक्रोश व्यक्त किया। धरने में मण्डल की स्थानीय शाखाओं के साथ बाह्य शाखाओं के सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं अधिकारियों की उपस्थित रही। LIC Udaipur

All India Pensioners Association : यह है प्रमुख मांगें

  • पेंशनर्स की चिकित्सा योजना में सुधार करते हुए अधिक बीमारियों को सम्मिलित करना
  • नई पेंशन योजना रद्द कर पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू करने
  • वेतन वृद्धि के साथ पेंशन अद्यतन करने
  • सभी पेंशनर्स को समान दर से महंगाई भत्ता का भुगतान
  • पेंशन योजना में सम्मिलित होने का एक और अवसर
  • जीवन बीमा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा बीमा पर जीएसटी की वसूली पर रोक
  • सभी पेंशनर्स को समान दर से अनुग्रह राशि का भुगतान
  • साधारण बीमा पेंशनर्स कर्मचारियों की फैमिली पेंशन में वृद्धि कर 30% तक बढ़ाने
  • नकद एवं घरेलू चिकित्सा भुगतान

Author