Big Accident in Rajasthan https://jaivardhannews.com/big-accident-news-4-people-death-in-sirohi/

Big accident news : राजस्थान के सिरोही जिले में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटोरिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक में रखी भारी लोहे की मशीन केबिन को तोड़ते हुए ऑटो पर जा गिरी। इस भयावह हादसे में ट्रक के ड्राइवर, हेल्पर और ऑटो में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में कुल 8 लोग घायल हुए हैं।

यह हादसा बुधवार दोपहर करीब 3 बजे स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के कोदरला गांव के पास उदयपुर-पालनपुर नेशनल हाईवे-28 पर हुआ। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया और क्रेन की मदद से मशीन को हटाकर शवों को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक सिरोही से आबूरोड की ओर जा रहा था और उसमें भारी लोहे की मशीन लदी हुई थी। कोदरला गांव के पास ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक की मशीन केबिन को तोड़ते हुए बाहर निकली और सीधे ऑटो पर जा गिरी। इस दौरान ट्रक के केबिन में मौजूद ड्राइवर और हेल्पर, साथ ही ऑटो में सवार एक महिला मशीन के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

Accident news Rajasthan : शवों को निकाला गया क्रेन की मदद से

Accident news Rajasthan : हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। भारी मशीन के नीचे दबे शवों को निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई। कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Jaivardhan-News-Whatsapp-Channel-01-1024x116.jpg

Road Accident in Sirohi : अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत

Road Accident in Sirohi : गंभीर रूप से घायल एक महिला को प्राथमिक इलाज के बाद उदयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें उच्‍च चिकित्सा संस्थान में रेफर किया जा सकता है।

Sirohi news today : हाईवे पर जाम और ट्रैफिक व्यवस्था

Sirohi news today : इस भीषण हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। स्वरूपगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और एकतरफा रास्ता खोलकर जाम को हटवाया। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है और मामले की जांच की जा रही है।

Author

  • Parmeshwar Singh Chundawat

    परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter

By Parmeshwar Singh Chundawat

परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com