Cobara Gang in bhim https://jaivardhannews.com/rajsamand-active-kobara-and-mahakal-gang-in-police-action/

कतिपय लोगों को डरा, धमका कर लूट खसोट कर आमजन में डर व दहशत फैलाने वाली कोबरा गैंग व महाकाल गैंग के 6 बदमाशों की देवगढ़ व भीम पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी है। लोगों में बढ़ते खौफ के मध्यनजर आदतन आरोपियों की निगरानी के लिए एसपी सुधीर चौधरी ने बड़ा एक्शन लिया है। इस तरह अब बदमाशों की हर गतिविधि पर पुलिस की नजर रहेगी।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि जिले में सक्रिय अपराधिक प्रवृत्ति व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने व बढ़ते अपराध पर नियंत्रण के लिए आदतन अपराधियों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। जो गंभीर आरोपी है, उनकी हिस्ट्रीशीट खोलकर नियमित निगरानी की व्यवस्था लागू की है। प्रत्येक आरोपी के खिलाफ शराब तस्करी, अवैध हथियार, मारपीट, अपवहरण, डकैती, चोरी जैसे कई प्रकरण दर्ज हैं, जो क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों के लिए सक्रिय है। आए दिन ये बदमाश गिरफ्तार होते रहते हैं, मगर न्यायालय से जमानत मिलने के बाद बाहर आते ही ये बदमाश फिर अपराध करने लग जाते हैं। ऐसे में कोबरा व महाकाल गैंग के नाम से क्षेत्र के लोगों में खौफ व आतंक फैलाने वाले कतिपय बदमाशों की सूची तैयार करने का कार्य भीम व देवगढ़ थाना पुलिस ने शुरू कर दिया है।

देवगढ़ थाने में 4 की खुली हिस्ट्रीशीट

  1. काली काकर काछबली निवासी सुजानसिंह उर्फ टाटिया रावत (23)
  2. काली काकर काछबली निवासी सागर उर्फ समुन्द्रसिंह रावत (22)
  3. लाखागुड़ा निवासी महेन्द्रसिंह उर्फ बुचर रावत (22)
  4. लाखागुड़ा निवासी चेतनसिंह उर्फ टाइगर रावत (21)

भीम थाने में दो हिस्ट्रीशीटर फाइल खुली

  1. भाऊ गोदा की गवार, भीम निवासी पे्रमसिंह रावत (38)
  2. काबरा का बाडिय़ा, टीबाणा भीम निवासी योगेन्द्रसिंह उर्फ योगेश सिंह रावत (19)