Untitled 1 copy https://jaivardhannews.com/mosam-update-rajasthan-and-temprature/

Mosam : राजस्थान में बीते दिनों हुई बारिश और ठंडी हवाओं की वजह से सुबह और शाम हल्की ठंडक महसूस की जा रही है। हालांकि, अब मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 22 फरवरी से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, 25-26 फरवरी तक राज्य के कई इलाकों में दिन में गर्मी का असर तेज हो सकता है। खासकर बाड़मेर और जालोर में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना जताई जा रही है।

Jaivardhan News Whatsapp Channel 01 https://jaivardhannews.com/mosam-update-rajasthan-and-temprature/

Weather Update Rajasthan : बारिश के बाद फिर बढ़ी ठंडक

Weather Update Rajasthan : बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान के अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहा और दिनभर धूप खिली रही। हालांकि, वातावरण में नमी और ठंडी हवाओं की वजह से हल्की ठंडक बनी रही। अजमेर, अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, जैसलमेर, फलोदी, बीकानेर, चूरू, नागौर, गंगानगर, बारां, हनुमानगढ़, सिरोही और करौली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, चित्तौड़गढ़ में सबसे अधिक 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

डूंगरपुर और बाड़मेर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री, जालोर में 32.2 डिग्री, जोधपुर में 30.9 डिग्री, उदयपुर में 31.8 डिग्री, कोटा में 30.5 डिग्री, वनस्थली (टोंक) में 30.4 डिग्री और भीलवाड़ा में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Rajasthan Ka Mosam : बदलते मौसम के कारण मौसमी बीमारियों में वृद्धि

Rajasthan Ka Mosam : मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण प्रदेश में मौसमी बीमारियों के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। खासतौर पर गले में संक्रमण, बुखार और वायरल इंफेक्शन के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी से गर्मी में बदलाव के इस दौर में वायरल बीमारियां बढ़ सकती हैं, और यह स्थिति 15-20 दिनों तक बनी रह सकती है।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, 25 फरवरी तक राजस्थान का मौसम शुष्क बना रहेगा। 22 फरवरी से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी और 25-26 फरवरी तक कई शहरों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो सकता है। जयपुर, बीकानेर और उदयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में गर्मी का असर अधिक महसूस किया जा सकता है। राजस्थान में सर्दी के बाद अब गर्मी का दौर शुरू हो रहा है। तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी से लोगों को दोपहर के समय गर्मी महसूस होगी, लेकिन सुबह और रात के वक्त हल्की ठंडक बनी रह सकती है। मौसम के इस बदलाव को देखते हुए स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।

Jaivardhan News Telegram Channel 01 https://jaivardhannews.com/mosam-update-rajasthan-and-temprature/

Rajasthan Temprature : राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
अजमेर29.814.6
भीलवाड़ा3214.1
वनस्थली (टोंक)30.413
अलवर26.412.6
जयपुर28.316
कोटा30.516.6
चित्तौड़गढ़34.215.8
उदयपुर31.814.6
बाड़मेर3319.4
जैसलमेर29.413.6
जोधपुर30.917
बीकानेर2814.3
गंगानगर24.612.7
धौलपुर27.516.9
डूंगरपुर3321.2
हनुमानगढ़24.614.2
जालोर32.221.3
माउंट आबू2212.8

इस सारणी से स्पष्ट है कि चित्तौड़गढ़ में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, जबकि माउंट आबू का तापमान सबसे कम रहा।

Author

  • Parmeshwar Singh Chundawat

    परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter

By Parmeshwar Singh Chundawat

परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com