Theft https://jaivardhannews.com/three-house-theft-in-koshiwara-rajsamand/

कुंवर सिंह परमार @ कोशीवाड़ा, खमनोर

लॉकडाउन के बाद चोरी, नकबजनी सरीखी अपराधिक वारदातें शहर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी काफी बढ़ गई है। इस कारण इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में भी चोरी, नकबजनी की वारदातें बढ़ रही है। हालांकि पिछले दिनों पुलिस ने खमनोर, कुंवारिया, कांकरोली, देवगढ़ व रेलमगरा में बड़े चोर गिरोह पकड़े गए, मगर फिर भी अपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है, जो आम लोगों की चिंता बढ़ा रही है।

जानकारी के अनुसार कोशीवाडा के परमारों की भागल निवासी रूपसिंह पुत्र तुलसी सिंह परमार, उसके भाई पृथ्वीसिंह परमार व हुकमसिंह परमार के मकानों के बाहर लोहे की फाटक का ताला तोड़ दिया। उसके बाद अज्ञात बदमाश मकान में प्रवेश के लिए मुख्य द्वार पर गए, जिसका लॉक तोडऩे का प्रयास किया, मगर मास्टर लॉक होने से वे नहीं तोड़ पाए। इससे मकान में चोरी की वारदात टल गई। आरोपी पहले रूप सिंह के मकान के अंदर घुस गए। फिर तीनों ही मकानों में चोरी का प्रयास किया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस गश्त की मांग की है।