NATHDWARA 3 https://jaivardhannews.com/sant-murar-bapu-ramkatha-in-nathdwara-rajsamand/

नाथद्वारा में मिराज समूह द्वारा राबचा स्थित आदेश गोशाला में चल रही संत मुरारी बापू की रामकथा महोत्सव में भक्ति के साथ राजनीति का भी महासंगम देखने को मिला। भाजपा, कांगे्रस के वरिष्ठ नेता, राजनेताओं को न सिर्फ मुरारी बापू की कथा सुनने का मौका मिला, बल्कि नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन कर अपने आप को धन्य भी किया। इसमें महामहीम राज्यपाल कलराज मिश्र से लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित भाजपा व कांगे्रस के कई दिग्गज नेता पहुंचे, जिनकी क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने मिराज समूह के सीएमडी मदन पालीवाल के साथ अगवानी की।

NATHDWARA 1 https://jaivardhannews.com/sant-murar-bapu-ramkatha-in-nathdwara-rajsamand/

मुरारी बापू की कथा सुनने के लिए शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी भी खुद विशेष विमान से सुबह नाथद्वारा पहुंचे। इसके अलावा चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटाारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, मोटर गेराज मंत्री राजेंद्र यादव, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, उनकी पत्नी हिमांशी गहलोत, राजसमन्द दीप्ति माहेश्वरी, बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, विधायक बलजीत यादव, आरटीडीसी पूर्व अध्यक्ष रणदीप धनकड़ आदि वरिष्ठ नेता पहुंचे, जिनकी डॉ. जोशी के साथ मिराज समूह सीएमडी मदन पालीवाल ने अगवानी की। रामकथा का मुख्य पांडाल पूरा भरा रहा। नेता व राजनेता सपरिवार दिखाई दिए, जिन्होंने कथा सुनने के बाद आरती में भी भाग लिया। इस अवसर पर कलक्टर अरविंद पोसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, नगरपरिषद राजसमंद सभापति अशोक टांक, नाथद्वारा नगरपालिका अध्यक्ष मनीष राठी, मंदिर मण्डल सीईओ जितेन्द्र ओझा, उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल आदि मौजूद थे।

NATHDWARA 2 https://jaivardhannews.com/sant-murar-bapu-ramkatha-in-nathdwara-rajsamand/

मुरारी बापू बोले- 10 प्रतिशत गरीब कल्याण में दें

नाथद्वारा में चल रही रामकथा में मुरारी बापू ने कहा कि भगवान राम अनंत है, उनके चरण की धूल से पत्थर भी भवसागर पार कर जाते हैं। मुरारी बापू ने कहा कि इंसान कितना भी कमाए, मगर उसका 10 प्रतिशत गरीबों के कल्याण के लिए देना चाहिए। यह संवाद आज मुरारी बापू ने रामकथा के आठवें दिन किया।

NATHDWARA 4 https://jaivardhannews.com/sant-murar-bapu-ramkatha-in-nathdwara-rajsamand/

फिर नेताओं ने किए श्रीनाथजी के दर्शन

रामकथा के बाद डॉ. जोशी के साथ चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मंत्री यादव, आरसीए अध्यक्ष वैभव, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, बीज निगम पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने भी श्रीनाथजी के दर्शन किए। फिर मंदिर परम्परा अनुसार उनका समाधान किया गया और प्रसाद भेंट किया गया

NATHDWARA 5 https://jaivardhannews.com/sant-murar-bapu-ramkatha-in-nathdwara-rajsamand/