महाराणा प्रताप के सेनापति हकीम खां सुर की मजार को लेकर पिछले दस दिनों से सोशल मीडिया पर अर्नगल बयानबाजी हो रही थी और एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था, मगर पुलिस द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। सोशल मीडिया पर बयानबाजी के बाद उपजे विवाद पर कार्रवाई नहीं करने पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने खमनोर थाना प्रभारी कैलाशसिंह को हटाया है।
Read More… हल्दीघाटी में हकीम खां सुरी की मजार पर तोडफ़ोड़, खमनोर थाना प्रभारी को हटाया
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया पर सामाजिक द्वेषता के मैसेज वायरल होने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने पर खमनोर थाना प्रभारी कैलाशसिंह को हटाया गया है। साथ ही उप निरीक्षक नवलकिशोर को खमनोर थाना प्रभारी नियुक्त कर दिया। बताया कि मजार के पास एक चबुतरा बना, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट वायरल हुई। उसके बाद कतिपय व्यक्ति द्वारा एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल कर दिया। इस तरह सर्व समुदाय के लोगों में द्वेषता फैलाने का प्रयास किया गया।
कैलाशसिंह मौके पर, थाने नए में थानेदार
हल्दीघाटी दर्रे के पास हकीम खां सुर की मजार टूटने के बाद मौके पर वापस नई मजार बनाने में थाना प्रभारी कैलाशसिंह जुटे हुए थे। तभी एसपी के आदेश पर उप निरीक्षक नवलकिशोर खमनोर थाने पर पहुंच गए और कार्यभार ग्रहण कर लिया। घटना के बाद अचानक हुआ फेरबदल काफी चर्चित रहा।
डीएसपी ने ली सीएलजी बैठक
हल्दीघाटी दर्रे में मजार क्षतिग्रस्त होने के बाद राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक बेनीप्रसाद पहुंचे। पूर्व थाना प्रभारी कैलाशसिंह से कार्रवाई की जानकारी लेने के बाद उन्होंने कई लोगों से बातचीत की। साथ ही मजार को वापस ठीक करवा दिया। बाद में देर रात खमनोर थाने में सीएलजी सदस्यों की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें डीएसपी बेनीप्रसाद मीणा ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखें और समाज में द्वेषता फैलाने वालों को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।