राजसमंद जिले में अवैध बायो डीजल की बिक्री पर पुलिस, प्रशासन व रसद विभाग द्वारा जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई, तो पेट्रोल पम्प संचालक हड़ताल पर उतरेंगे। यह चेतावनी राजसमंद पेट्रोलियम डीलर्स वेलफेयर संस्थान राजसमंद के अध्यक्ष कैलाश चौधरी ने कलक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर दी। ज्ञापन में बताया कि जिलेभर में कतिपय लोग खुलेआम अवैध बायोडीजल बेच रहे हैं, मगर विभागों द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे न सिर्फ पम्प संचालकों का कारोबार प्रभावित हो रहा है, बल्कि सरकार को भी राजस्व की चपत लग रही है।
संस्थान अध्यक्ष कैलाश चौधरी के नेतृत्व में पम्प संचालक जिला कलक्ट्री के द्वार पर एकत्रित हुए। फिर एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर को ज्ञापन देकर भीम से लेकर देलवाड़ा, नाथद्वारा, कुंवारिया, केलवा, गोमती तक विभिन्न जगहों पर बिक रहे अवैध रूप से पेट्रोल- डीजल से अवगत कराया। पम्प संचालकों का आरोप है कि बायोडीजल/ केमिकल पर सिर्फ जीएसटी ही लिया जा रहा है, जबकि पेट्रोलियम डीजल पर वेट व एक्साइज लग रहा है, जिससे केन्द्र व राज्य सरकार को करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है।
यह कथित बायो डीजल के वाहनों में उपयोग की वजह से पर्यावरण को भी नुकसान है। इसको लेकर गुजरात सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में बायोडीजल के अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया। उसी तरह जिला प्रशासन, पुलिस व रसद विभाग द्वारा अवैध बायो डीजल बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। बायोडीजल के उपयोग से वाहनों को भी क्षति पहुंच रही। आरोप है कि कतिपय लोग बायो डीजल के बहाने ट्रांसपोर्टर व चालकों को धोखे में रखते हुए केवल औद्योगिक उपयोग के उत्पाद बेस ऑयल, सफेद ऑयल, तरल पेराफिन को बेचा जा रहा है। इस दौरान संरखक मंसूर हुसैन, महासचिव हेमंत लड्ढा, सत्येंद्र बड़ोला, विनोद मुत्था, परसराम केलवा, कोषाध्यक्ष विनिश सोनी, जम्बु जैन, शैलेंद्र जोशी सहित जिलेभर के पम्प संचालक मौजूद थे।
कार्रवाई नहीं तो पम्प संचालक करेंगे हड़ताल
अध्यक्ष कैलाश चौधरी ने बताया कि अवैध बायो डीजल पर पुलिस, प्रशासन, रसद विभाग व जीएसटी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चेतावनी दी कि अगर 10 दिन की समयावधि में कोई कार्रवाई नहीं होगी, तो पम्प संचालक हड़ताल पर उतरेंगे।
- पम्प संचालक बोले- यहां बिक रही अवैध बिक्री
- बीपीसी पीपरड़ा के सामने शिव बायो फ्यूल के वाहन संख्या आरजे आरजे 27-जीबी 8526 द्वारा
- कालीवास चौराहे के पास
- मादड़ी चौराहा राधे राधे ढाबे के पास
- लाम्बोड़ी रोड पर शिव शक्ति व महालक्ष्मी होटल के पास
- गोमाता सर्कल के पास के्रन व ड्रम द्वारा आपूर्ति
- पिकअप पर मीटर व पम्प लगाकर तासोल रोड, मोखमपुरा, केलवा व माइनिंग एरिया में सप्लाई
- भीम के पास ढाबो पर
- कुंभलगढ़ के पीपला के पास सप्लाई
प्रशासन करें सख्त कार्रवाई
पम्प संचालकों ने फोटो, वीडियो के साथ जिस जगह पर बायो डीजल बिक रहा है, जगह को चिह्नित करते हुए उसकी सूची प्रशासन को उपलब्ध करवाई है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है किस तरह से ट्रक, ट्रेलरों में अवैध बायो डीजल की बिक्री खुलेआम की जा रही है। ज्यादातर अवैध बायो डीजल की बिक्री हाइवे किनारे की जा रही है।