ललित देवड़ा | भीम, राजसमंद
जिले में भीम ब्लॉक के कुकरखेड़ा ग्राम पंचायत और आयुर्वेद विभाग की ओर से आयुर्वेद काढ़ा तैयार घर घर लोगों को वितरित किया गया। कुकरखेड़ा सरपंच श्रीमती ख्यालीदेवी, आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर मुख्तियार सिंह, क
म्प्यूटर ऑपरेटर रमेश जांगिड़ के साथ युवाओं की टीम ने आयुर्वेद विभाग द्वारा तैयार काढ़ा घर घर जाकर लोगों को वितरित किया गया।
इस कार्य में गांव के नवयुवक दीप लौहार, प्रीतमसिंह, नरेश सिंह, हरिसिंह, नारायणलाल, पिन्टू सोनी, राजू लौहार, सवाईसिंह, सुरेन्द्रसिंह, किशोरसिंह, रामसिंह, रविन्द्रसिंह, प्रवीणसिंह, पुष्पेंद्रसिंह ने सहयोग प्रदान किया। इधर, सरपंच श्रीमती ख्यालीदेवी ने आमजन से अपील की है कि इस महामारी में बिना आवश्यक कार्य के कोई भी घर से बाहर नहीं निकले और जरूरी कार्य से घर से बाहर जाना पड़े, तो मास्क का उपयोग जरूर करें। साथ ही रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के नियमों की भी पूर्ण रूप से पालना हों, यह भी ध्यान रखें।