उदयपुर ने कुछ दिन पहले ही एशिया के सबसे पसंदीदा शहर का दर्जा हासिल किया है। वहीं शहर के एक क्षेत्र में बारिश के दिनों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उदयपुर से कुछ किलोमीटर दूर जयसमंद पंचायत में तेज बारिश से नदियां उफान पर हैं। यहां श्मशान का रास्ता एक नदी से होकर गुजरता है। ऐसे में किसी की मौत हो जाने पर उफनते पानी से होकर जाना पड़ता है।
जयसमंद पंचायत समिति में टीडी नदी के किनारे लगभग 30 किलोमीटर क्षेत्र में 25 गांवों बसे हैं। ग्राम पंचायत में बारिश नहीं होने के लिए देवी-देवताओं से प्रार्थना की जाती है। बारिश के दिनों में यहां नदी का जलस्तर 5 से 7 फीट तक पहुंचता जाता है। बच्चे स्कूल जाने के लिए कतराते हैं। अगर कोई गर्भवती महिला है तो उसे अस्पताल तक ले जाना के लिए खाट का इस्तेमाल करना पड़ता है। किसी की मौत होने पर देह को श्मशान तक ले जाना जान का संकट बन जाता है।
कुछ दिन पहले धावड़िया गांव में डूंगर नाम के बुजुर्ग का निधन हो गया। ग्रामीणों और परिजनों की जान पर बन आई। लोगों को टीडी नदी पार कर अंतिम संस्कार के लिए जाना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि नदी पर एनीकट बन गया है। यहां गहरा गड्ढा हो गया है। ऐसे में बड़ी मुश्किल से नदी पार करके शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा।
उदयपुर में बारिश के दिनों में कई ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क टूट जाता है। पिछले दिनों यहां परसाद क्षेत्र के देवेंद्र एनीकट में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली थी। एक गर्भवती को खाट पर लेटाकर नदी पार कर ग्रामीणों ने अस्पताल तक पहुंचाया था।
15 साल पहले टूटी थी पुलिया
नदी पर पहले एक पुलिया हुआ करती थी, जो 15 साल पहले टूट गई। तब से अब तक कई सरकारें बनी, लेकिन पुलिया नहीं बनवाई गई। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द समस्या का समाधान किया जाए। कुछ इसी तरह के हाल सरसिया और धावडिया पंचायतों को जोड़ने वाले रास्ते का भी है। यहां कतीला, बदलाई, सरसिया, माताजी खेड़ा गांव के ग्रामीण, किसान, स्कूल के बच्चे बीमार और महिलाओं के प्रसव के लिए करीब 20 किलोमीटर घूम कर सरसिया फाटक होकर पलोदड़ा और अमरपुरा के रास्ते उदयपुर जाना पड़ता है।
जयसमंद पंचायत में जावर माइंस के नाका बाजार से जावर स्टेडियम तक जाने के लिए टीडी नदी पर पुल बना है। नदी का जलस्तर बढ़ने से यहां नवंबर के बाद ही रास्ता शुरू होता है।2017 में यहां एक कार डूब चुकी है। तीन दोस्त कार में सवार होकर जा रहे थे। जिसमें कार के साथ बह जाने से एक युवक की मौत हो गई थी। इसी तरह अगस्त 2019 में मजदूरी कर लौट रहे एक युवक का पैर फिसलने से वह डूब गया था। दो दिन बाद उसका शव मिला था।