बादल https://jaivardhannews.com/monsoon-will-remain-active-in-rajasthan-throughout-the-week/

इस सप्ताह तक बरसात का दौर बरकरार रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह तक राजस्थान में मानसूनी बरसात जारी रहेगी। इसके बाद मानसून लौट जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 3 अक्टूबर तक उदयपुर राजस्मंद में अच्छी बरसात हो जाए ताकि जो झीलें खाली हैं वो भी भर सकें।

मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर नरपत सिंह राठौड़ बताते हैं कि 27 सितंबर से सक्रिय मानसून का 12वां दौर 2 अक्टूबर तक खन्ड बरसात के रूप मे सक्रिय रहेगा। इन दिनों मेवाड़, वागड़ और हाड़ौती में यह दौर सक्रिय रहेगा। वहीं अगले सप्ताह के प्रारंभ मे मानसून राजस्थान से समाप्त हो जाएगा। प्रो. राठौड़ ने बताया कि अबतक जो बरसात हुई है उससे मेवाड़ सहित राजस्थान भर में सामान्य मानसून की पुष्टि हो गई है।

दिनभर रहा सूखा, तीन दिन की बरसात से पूरा करना होगा कोटा

राजस्मंद में 30 सितम्बर का पूरा दिन सूखा रहा। दिनभर धूप और उमस का दौर रहा। बरसात के अनुमान के बावजूद किसी तरह की बरसात नहीं हुई। मौसम विभाग ने 3 अक्टूबर तक बरसात होने का अनुमान लगाया है। ऐसे में अगले तीन दिन की बरसात से राजस्मंद का कोटा पूरा होने की उम्मीद है। मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई व 1 जून से 29 सितम्बर तक जिले में 519.14 मिमी व 1 जनवरी से अब तक 614 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बांधो का जल स्तर

  • राजसमन्द 3.40 फिट
  • नंदसमंद 7.20 फिट
  • चिकलवास 47.50 फिट
  • बागेरी बांध 28.80 फिट