धार्मिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर के लिहाज से प्रसिद्ध राजसमंद जिला अब अनैतिक घटनाओं एवं गतिविधियों के लिए कुख्यात हो रहा है। ऐसे बदमाशों को शरण दे रहे हैं होटल संचालक। कुंभलगढ़, नाथद्वारा के बाद राजसमंद में भी होटल का कारोबार दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, मगर इसके साथ ही अनैतिक गतिविधियां भी बढऩा चिंताजनक है। 4-5 अगस्त को कुंभलगढ़ की होटल में जुआ खेलते 49 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, जिसमें ज्यादातर आरोपी गुजरात व मुंबई के थे और अब राजसमंद के बडारड़ा के पास 29-30 सितंबर रात को राजनगर पुलिस ने 45 लोगों को पकड़ा, जिसमें भी ज्यादातर बदमाश मुंबई व गुजरात के ही निकले। इस तरह अनैतिक घटनाओं व गतिविधियों से राजसमंद की पुण्य धरा बदनाम हो रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 4-5 अगस्त को केलवाड़ा क्षेत्र में शाहपुरा कुंभलगढ़ विलास होटल में जुआ खेलते हुए 39 कारोबारी पकड़े गए थे, जिनके कब्जे से 34 लाख के टोकन और 80 हजार नकद जब्त किए गए थे और कई लग्जरी वाहन जब्त किए गए थे। इसी तरह राजसमंद 29 व 30 सितंबर की रात को राजनगर थाना पुलिस ने बडारड़ा के पास हाइवे आठ किनारे स्थित द्वारकेश रिजोर्ट एवं वाटर पार्क में दबिश दी, जहां जुआ खेलते हुए 15 लोग पकड़े गए, जबकि 9 युवतियों के साथ 21 लोग आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। इससे राजसमंद व कुंभलगढ़ क्षेत्र में जिस्मफरोशी के लिए बदनाम होता जा रहा है, जो बड़ा ही चिंतनीय विषय है।
नए कप्तान की सख्ती से खुली परतें
राजसमंद में पुलिस के नए कप्तान के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक की कमान संभालने वाले सुधीर चौधरी की सख्ती का ही परिणाम है कि पिछले दो माह की समयावधि में अनैतिक गतिविधियों पर दो बड़ी कार्रवाईयां हुई। इसके अलावा चोरी, लूट, डकैती व हत्या सरीखे जघन्य अपराधों में भी पुलिस ने त्वरित जांच करते हुए बदमाशों को सलाखों के पीछे भिजवाया है।
जिस्मफरोशी में बाहरी- स्थानीय युवतियां
कुंभलगढ़ और रेलमगरा क्षेत्र के कतिपय गांव जिस्मफरोशी के लिए पहले से बदनाम है, जहां पिछले एक दशक में चार से पांच बार राजसमंद पुलिस ने इसमें लिप्त महिलाओं, युवतियों को पकड़ा भी गया, मगर कुछ दिन बाद फिर खुलेआम देह व्यापारी चलने लगता है। पुलिस तीन- चार वर्ष पहले पुलिस ने कांकरोली में भी एक होटल से युवक- युवतियों को पकड़ा था।
बाहरी राज्यों के लोग कर रहे मौज
जुआ, देह व्यापार सरीखी अनैतिक गतिविधियां के लिए कतिपय स्थानीय होटल कारोबारियों की मिलीभगत के चलते बाहरी राज्यों के लोगों की मटरगश्ती बढ़ती जा रही है। अगस्त व सितंबर माह में कुंभलगढ़ व बडारड़ा में जितने भी लोग जुआ खेलते हुए व आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए, वे ज्यादातर गुजरात, मुंबई, एमपी के रहने वाले थे, जबकि कुछ लोग उदयपुर, डूंगरपुर, पाली व राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ जिले के लोग भी आ रहे हैं।