murder 5 https://jaivardhannews.com/ruthless-murder-of-youth-by-slitting-his-throat-in-rajsamand/

एक युवक की गला काटकर अज्ञात बदमाशों ने निर्मम हत्या कर डाली और शव उसी की दुकान में डालकर बाहर से शटर लॉक कर दिया। काफी देर तक युवक का पता नहीं चलने पर परिजन दुकाने पहुंचे, जहां खिडक़ी खुली होने पर अन्दर देखा, तो धड़ व सिर दो टुकड़े में शव पड़ा मिला। इसकी सूचना पर सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंच गए। फिर राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के साथ एफएसएल व डॉग स्क्वायड से भी जांच करवाई गई। हालांकि अभी तक हत्या के आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया।

पुलिस के अनुसार भीम थाना क्षेत्र के कालादेह ग्राम पंचायत के सम्बुरिया निवासी राजकुमार उर्फ राजू (26) पुत्र नाथूलाल खटीक की अज्ञात बदमाशों ने गला काटकर हत्या कर दी। राजू बकरे खरीद फरोख्त का कार्य करता था और मंगलवार देर रात अजमेर मंडी में बकरे बेचकर घर लौटा और मां से दुकान की चाबी लेकर गरबा देखने की बात कहकर निकल गया, जो बुधवार सुबह तक घर नहीं लौटने पर मां उदीदेवी तलाशने निकली, मगर कोई पता नहीं चला। फिर उदीदेवी दुकान पर गई, जहां भी शटर के ताला लगा हुआ था। कुछ देर रूकने के बाद खिडक़ी खोली, तो अन्दर लहूलुहान हालत में बेटे का शव पड़ा मिला। सूचना पर भीम पुलिस उप अधीक्षक हेमंत कुमार नोगिया, सीआई गजेंद्रसिंह मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। कालादेह सरपंच बलवीरसिंह सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण पहुंच गए और हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। बाद में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने भी घटना स्थल का मुआयना किया। एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए, मगर अभी तक हत्या के आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया। बाद में पुलिस ने शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया, मगर परिजन व ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद ही शव उठाने की बात पर अड़े हुए हैं।

murder 7 https://jaivardhannews.com/ruthless-murder-of-youth-by-slitting-his-throat-in-rajsamand/

रात 7 बजे पत्नी से हुई थी बात

मृतक राजू की कुछ वर्ष पहले ही शादी हुई थी और एक 3 वर्षीय कृष्णा नामक लडक़ी है। राजू की मंगलवार शाम 7 बजे ही पत्नी सोनू से बात हुई थी, जो तीन चार दिन से अजमेर जिले के थाना गांव में पीहर में है।

मित्र की बाइक से गया गरबा देखने

अजमेर से लौटने के बाद घर आते ही मां से दुकान की चाबी ली और गरबा देखने की बात कही। फिर वह किसी मित्र की बाइक पर सवार होकर गरबा देखने चला गया। रास्ते में एक दुकान से राजू ने तानसेन गुटखा खरीदा और फिर कुछ देर गरबा नृत्य देखने रूके। बाद में वापस बाइक पर सवार होकर दोस्तों के साथ वहां से चल दिए। उसके बाद कहां गया, कोई पता नहीं चला। फिर बुधवार सुबह खून से लथपथ व सिर और धड़ अलग हुआ शव उसी की दुकान में पड़ा मिला।

ग्रामीण अड़े : आरोपी पकड़ेगे, तभी उठाएंगे शव

कालादेह सरपंच बलवीरसिंह ने बताया कि राजू की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर ग्रामवासी अड़े हुए हैं। जब तक हत्या का खुलासा नहीं होगा और आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, तब तक शव नहीं उठाएंगे। फिलहाल भीम पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश भी की, मगर न तो ग्रामीण माने और न ही पुलिस को हत्या के आरोपियों के बारे में कोई ठोस तथ्य मिल पाए हैं।

murder 6 https://jaivardhannews.com/ruthless-murder-of-youth-by-slitting-his-throat-in-rajsamand/