01 19 https://jaivardhannews.com/secretary-inspects-sakhi-center/

राजसमंद. जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर में गंभीर अनियमितता उजागर हुई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मनीष कुमार वैष्णव ने जब निरीक्षण किया, तो केन्द्र पर 17 में से सिर्फ एक कार्मिक ड्यूटी थी। महिला गार्ड सुनीता खटीक की जगह पर उनका पुत्र एवजी पर नौकरी करता मिला। केन्द्र के दरवाजे पर कचरे का ढेर पड़ा हुआ था, जिससे संक्रमण का खतरा होने पर असंतोष व्यक्त किया। बेड, चादर, तकिये, गद्दे भी अस्वच्छ मिलें। इस पर वैष्णव ने विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही सखी सेंटर को चिकित्सा विभाग के पुराने भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

इसी तरह विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव वैष्णव ने श्री आसरा विकास संस्थान के बालिका गृह का निरीक्षण किया, जहां पांच बालिकाएं मिली, जिनमें से 2 बालिकाएं कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें आइसोलेट कर रखा है। गृह प्रभारी सरोज उपाध्याय भी संक्रमित बताया गया। भोजन व अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक बताई है।

02 6 https://jaivardhannews.com/secretary-inspects-sakhi-center/