01 https://jaivardhannews.com/demand-to-establish-rico-in-sansera-panchayat-people-should-be-rico-there-will-be-overall-development-of-the-area/

रेलमगरा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांसेरा में प्रस्तावित रीको औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के समर्थन में सोमवार को जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम काैशलकुमार काेठारी काे ज्ञापन सौंपा। सांसेरा सरपंच रामेश्वरलाल प्रजापत, पंसस वरदीबाई, वार्डपंच शंभू गाडरी, उदीबाई, सीतादेवी जाट, दिनेश गुर्जर, मदनलाल बैरवा, शांतिलाल प्रजापत, इकबाल खान, मुंशी मोहम्मद, रोशन शर्मा, प्रकाश शर्मा, शंकरलाल बूता, कैलाश शर्मा, पूरण गोस्वामी सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे।

ग्रामीणों ने सांसेरा में रीको लगाने के समर्थन में नारेबाजी करते हुए इसे क्षेत्र के चहुंमुखी विकास की दृष्टि से मील का पत्थर बताया। वहीं रीको क्षेत्र स्थापित करने में रोड़ा बन रहे लोगों को आड़े हाथों लिया। ज्ञापन में शीघ्र रीको क्षेत्र स्थापित करने के लिए जरुरी प्रक्रिया पूर्ण कराने की मांग की।

सरपंच रामेश्वरलाल प्रजापत सहित जनप्रतिनिधियों ने बताया कि गत दिनों रेलमगरा में प्रशासन गांवों के संग शिविर में क्षेत्रवासियों की मांग पर विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने सांसेरा पंचायत के छड़ंगा खेड़ी में रीको स्थापित कराने की घोषणा की। इसके तहत वहां 43 हैक्टेयर चारागाह भूमि पर रीको औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण प्रस्तावित किया है, जिसके लिए डॉ. जोशी की पहल पर निकट भविष्य में तमाम प्रक्रिया पूर्ण होकर रीको की स्थापना हो जाएगी।

जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का कहना है कि रीको के अन्तर्गत कई छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित होगी, जिससे स्थानीय युवाओं को अपने ही गांव में रोजगार मिल सकेगा और उन्हें अन्यत्र पलायन नहीं करना पड़ेगा। साथ ही सांसेरा पंचायत का अन्य बड़े स्थानों से जुड़ाव होने से पंचायत में और अधिक विकास की प्रबल संभावना बनेगी। डॉ. जोशी की इस विशेष पहल के क्रियान्वयन के बाद सांसेरा पंचायत में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे, जो हर दृष्टि से क्षेत्र के लिए लाभकारी रहेगा।

साथ ही जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत के संभावित विकास को अवरूद्ध करने की मंशा से स्थानीय कतिपय लोग रीको के सन्दर्भ में क्षेत्रवासियों को भ्रमित कर रहे है जो चिंताजनक है। ग्रामवासी चाहते है की विकास का पर्याय माना जाने वाला रीको उनकी पंचायत में ही स्थापित हो ताकि उनके क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सके। इस दौरान मांगीलाल कीर, मोहन कीर, केलीराम कीर, रणजीत कीर, सुरेश कुम्हार, नारायण कीर, देवीलाल गाडरी, गणेश कीर, छगन कीर सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष माैजूद थे।

जिला सरपंच संघ ने भी सौंपा ज्ञापन

वरीको औद्योगिक क्षेत्र का विरोध करने वाले कतिपय लोगों ने सांसेरा सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार, धक्का-मुक्की एवं अकारण विवाद करने से आक्रोशित जिला सरपंच संघ ने सोमवार को अतिरिक्त कलक्टर को ज्ञापन साैंपा।