सार्वजनिक स्थान पर गांजा और शराब पीने वाले 29 नशेड़ियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए सभी नशेड़ियों को नशा नहीं करने, समय पर घर जाने और मेहनत से कमाकर खाने की शपथ दिलाई।
राजसमंद जिले के देवगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 29 नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की तीन टीमों ने अलग-अलग जगह दबिश देकर कार्रवाई की। पकड़े गए नशेड़ियों को पुलिस ने नशा नहीं करने, समय पर घर जाने और मेहनत से कमाकर खाने की शपथ दिलाई। 26 नशेड़ियों को शांतिभंग और 3 के खिलाफ एमवी एक्ट में मामला दर्ज किया है। नशेड़ी सार्वजनिक स्थान पर बैठकर गांजा, शराब और अन्य नशा कर रहे थे।
देवगढ़ थाना अधिकारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि भीम सीईओ राजेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देश पर तीन टीम का गठित कर अभियान चलाया गया। पहली टीम में सहायक उपनिरीक्षक पूरणसिंह, दूसरी टीम में सहायक उपनिरीक्षक अमर सिंह और तीसरी टीम में हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल प्रभारी थे। टीम थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गई तो नशेड़ी सार्वजनिक जगहों पर शराब, गांजा सहित अन्य नशे करते पाए गए। नशेड़ियों को समझाइश की गई। उत्पात मचाने पर पकड़ कर थाने लाए और शपथ दिलाई। 26 नशेड़ियों को शांतिभंग और 3 के खिलाफ एमवी एक्ट में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की पहली टीम ने कुलतो का खेत स्वादड़ी निवासी गोपाल सिंह पुत्र वरद सिंह, ठीकरवास कला निवासी विश्वास सिंह पुत्र हरि सिंह, पीपलीनगर निवासी खीम सिंह पुत्र हालु सिंह रावत, कुलतो का खेत स्वादड़ी निवासी रूप सिंह पुत्र गमन सिंह, कुलतो का खेत स्वादड़ी निवासी नारायण सिंह पुत्र गमन सिंह, ठीकरवास कला निवासी यशवंत सिंह पुत्र विजय सिंह, दिवेर थाना क्षेत्र के गुआर छापली निवासी केसर सिंह पुत्र भंवर सिंह, मियाला निवासी लक्खा सिंह पुत्र लाल सिंह रावत, विरमगुडा निवासी घीसा सिंह पुत्र चतर सिंह रावत, पाली जिले के सिरयारी थाना के जोजावर निवासी दिनेश पुत्र मांगी लाल मेघवाल और चतरपुरा मंडावर निवासी लक्ष्मण लाल पुत्र कालू राम को गिरफ्तार किया।
पुलिस की दूसरी टीम ने कुम्हार मोहल्ला निवासी किशनलाल पुत्र जगन्नाथ कीर, देवगढ़ के कुम्हार मोहल्ला निवासी राजू पुत्र मांगीलाल कीर, वेदो का मोहल्ला निवासी जुगल पुत्र बंशीलाल वेद, वेदो का मोहल्ला निवासी देवीलाल पुत्र नेमीचंद वेद, रेगर मोहल्ला निवासी सुनील पुत्र ओमप्रकाश रेगर, देवगढ़ के वेदो का मोहल्ला निवासी हितेश पुत्र नारायणलाल वेद और रेगर मोहल्ला निवासी नाथु पुत्र घीसू रेगर को गिरफ्तार किया। पुलिस की तीसरी टीम ने देवगढ़ के शास्त्रीनगर निवासी सिकंदर पुत्र रफीक, बग्गड़ निवासी उदयसिंह पुत्र टीलसिंह रावत, अजमेर जिले के थाना क्षेत्र टॉडगढ़ निवासी सूरज पुत्र धर्मचंद्र खत्री, अहमदाबाद के थाना गोमतीपुर के अमन नगर निवासी दीन मोहम्मद पुत्र लाल मोहम्मद रंगरेज, दौलपुरा के रामचंद्र पुत्र रामकिशन चमार, नारायणजी का खेड़ा निवासी लुंबाराम पुत्र धन्नाराम सालवी, दिवेर थाना क्षेत्र के मादा की बस्सी निवासी रूपाराम पुत्र नारुलाल सालवी और फुतियाथड निवासी रूप सिंह पुत्र आनंद सिंह रावत को गिरफ्तार किया।