01 24 https://jaivardhannews.com/tongs-and-iron-rods-were-found-in-shishoda-temple-suspected-of-theft-demand-for-arrest-of-accused/

मंदिर की दानपेटी से चिमटा और सरिया मिलेन पर ग्रामीणों ने नाथद्वारा एसडीएम से शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। दानपेटी में चिमटा और सरिया मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

नाथद्वारा क्षेत्र के श्रीक्षेत्रपाल भैरूजी मंदिर की दानपेटी से चिमटा व लोहे का सरिया मिलने के बाद ग्रीमाणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायत देकर चोरी करने वालों का खुलासा करने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दानपात्र में कुछ लोग चिमटा डालकर पैसा निकाल लेते है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर चोरी करने वालों का खुलासा करने की मांग की ।
शिशोदा के भैरूलाल धाकड़ ने बताया कि मंदिर सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षाकर्मी नियुक्त है। इसके बाद भी असामाजिक तत्वों द्वारा दान पेटी से नकद राशि निकालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग एक कमरे में होने से बदमाशों का पता नहीं चल पा रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम अभिषेक गोयल को शिकायत देकर प्रकरण की जांच करने और चोरी प्रयास के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई। ग्रामीणों ने बताया कि लोहे के सरिया व चिमटा से बदमाशों द्वारा दानपेटी से नकद राशि निकाली जा रही है। इस पर गोयल ने प्रकरण की जांच करवाते हुए उचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान शिवसिंह, नारायणसिंह, सोहनलाल, मदनलाल, हीरसिंह, पोखरसिंह, दौलतसिंह, गणपतसिंह, शंकरसिंह, मोहनसिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।