दिलीप वैष्णव, रेलमगरा

राजसमंद। बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम और आमजन को सुलभ चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की दिशा में जिला प्रशासन के साथ निजी उद्यमी भी आगे आ रहे हैं। दरीबा में प्रशासन द्वारा हिन्दुस्तान जिंक की मदद से 300 बैड का हॉस्पीटल डीएवी स्कूल परिसर में तैयार किया जा रहा है, वहीं हिन्दुस्तान जिंक ने जनहित में 100 बैड का एक एयरकंडीशन कोविड हॉस्पीटल खोलने की तैयारी लगभग पूर्ण कर ली है। इस तरह रेलमगरा क्षेत्र के साथ राजसमंद जिलेभर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि दरीबा में ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत होने से 150 टन से अधिक लिक्विड ऑक्सीजन पहले से नियमित उत्पादन और गैस सिलेंडर की आपूर्ति राजसमंद के अलावा उदयपुर तक की जा रही है। इसमें 80 बेड ऑक्सीजन सुविधा वाले और 20 बेड आईसीयू सुविधायुक्त होगें।

जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की पे्ररणा पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 100 बैड का अत्याधुनिक कोविड हॉस्पीटल तैयार किया जा रहा है, जिसमें कोरोना मरीजों को त्वरित उपचार मिल सकेगा। हिन्दुस्तान जिंक़ के सीईओ अरूण मिश्रा ने इस पहल के बारे में कहा कि अभी पूरा देश आपदा में है, ऐसे में हर व्यक्ति तन, मन व धन से सहयोग में जुटा है। ऐसे में हिन्दुस्तान जिंक द्वारा भी आमजन को राहत देने के ध्येय से हरसंभव सेवा को तैयार है और हमेशा रहेगा। हॉस्पीटल में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर, अग्निशमन, बिजली, पानी की सुविधा भी पूरी रहेगी। हॉस्पीटल का प्रबंधन व संचालन जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। इधर, ऑक्सीजन प्लांट में अभी 500 सिलेंडर का प्रतिदिन उत्पादन किया जा रहा है तथा जल्द ही उत्पादन क्षमता 12 सिलेंडर हो जाएगी। इससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।