Jaivardhan News

हाइवे पर अवैध वसूली करते परिवहन विभाग के सब इंस्पेक्टर और दो गार्ड को ACB ने किया ट्रैप

01 62 https://jaivardhannews.com/acb-traps-the-transport-departments-sub-inspector-and-two-guards-doing-illegal-recovery-on-the-highway/

परिवहन विभाग के सब इंस्पेक्टर और गार्ड द्वारा हाइवे पर ट्रक चालकों से 200-200 रुपए की अवैध वसूली की शिकायत पर ACB टीम ने मौके पर पहुंच सब इंस्पेक्टर और गार्ड को हिरासत में लिया। मौके पर 1 लाख 11 हजार रुपए की राश जब्त की जिसकी जांच चल रही है। दिल्ली के ट्रांसेपोर्ट चालक ने एसीबी में की थी शिकायत।

राजस्थान केे डूंगरपुर जिले एसीबी टीम ने गुरुवार देर शाम काे नेशनल हाईवे पर रिजवा घाटी बाेखला के पास कार्रवाई कर परिवहन विभाग में चल रही घुसखाेरी का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एसीबी टीम ने परिवहन विभाग के सब इंस्पेक्टर व दाे गार्ड काे माैके से हिरासत में लिया है। दाे ट्रक चालक से रिश्वत के रूप में लिए 200-200 की राशि काे बरामद कर लिया है। वहीं माैके से मिली 1 लाख 11 हजार 400 रुपये की राशि के संबंध में जांच की जा रही है।

यह जांच की जा रही है कि यह राशि ट्रक चालकों से अवैध वसूली की है या चालान की है। रात करीब 10 बजे तक एसीबी टीम की कार्यवाही जारी रही। जानकारी के अनुसार दिल्ली ट्रांसपाेर्ट कंपनी के चालक ने एसीबी काे शिकायत की थी। ट्रक चालकों से नेशनल हाईवे पर एंट्री के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। ट्रक वालाें से 200-200 रुपये अवैध रुप से लिए जा रहे हैं। देने से मना करने पर धमकी दी जा रही है।

एसीबी टीम ने कैलाश विश्नाेई के निर्देशन में कार्यवाही की पूरी याेजना बनाई। गुरुवार रात 7.30 से 8 बजे के बीच कार्यवाही की गई। जैसे ही ट्रक चालकों से एंट्री के नाम पर 200-200 रुपए लिए गए। चालक की तरफ से इशारा मिलते ही टीम ने कार्यवाही कर परिवहन विभाग के सब इंस्पेक्टर माेहम्मद ताैसिफ, गार्ड बंशीलाल मीणा व राकेश मीणा काे हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने पूरी याेजना बनाई। एसीबी टीम के सदस्य काे तीन कंटेनर में बिठाया गया। बिहार के सिवान निवासी नयन सिंह, यूपी के मेरठ जिला निवासी एवं मध्यप्रदेश के भिंड निवासी कंटेनर चालक अरविंद सिंह से 200-200 रुपये के नाेट दिए गए। टीम ने उनके नंबर काे नाेट कर लिया गया।

इसके बाद ट्रक हाईवे से गुजरने लगे। रिजवा घाटी बाेखला के पास ट्रकाें काे रुकवा कर एंट्री के नाम पर 200-200 रुपये की मांग की गई। इस दाैरान परिवहन विभाग के सब इस्पेक्टर व दाे गार्ड ने दाे ट्रक चालक से रुपए ले लिए। वहीं एसीबी की टीम इन कंटेनर के पीछे ही थी। इशारा मिलते ही तुंरत कार्यवाही कर इनकाे माैके से पकड़ा। रिश्वत की राशि काे बरामद किया। ट्रक चालकों ने कहा कि कंटेनर दिल्ली से मुंबई जा रहा था।

Exit mobile version