Jaivardhan News

दुर्घटना (Accident) : नमाना में बजरी से भरे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, महिला की दर्दनाक मौत

01 11 https://jaivardhannews.com/accident-a-gravel-laden-tractor-collided-in-namana-painful-death-of-the-woman/

बजरी से भरे एक ट्रेक्टर (Tractor) ने एक महिला को टक्कर मार दी। इससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत (Death) हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने अवैध बजरी परिवहन पर रोक लगाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इधर सरपंच पुत्र ने अवैध बजरी पर कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर, खनन विभाग और पुलिस को शिकायत की।

राजसमंद जिले के खमनोर पंचायत समिति की नमाना पंचायत क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रैक्टर की टक्कर से कोठारिया निवासी लोभी देवी पत्नी नंदकिशोर गायरी की मौत हो गई। ग्रामीणों ने हादसे के बाद नाराजगी जताते हुए अवैध बजरी खनन और परिवहन बंद करवाने की मांग की। नमाना पंचायत के सरपंच पुत्र रघुवीर सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत की तरफ से कलेक्टर, खनन विभाग और पुलिस में कई बार अवैध बजरी खनन और परिवहन की शिकायत दी, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की।

इससे अवैध बजरी परिवहन करने वालों के हौंसले बुलंद है। रघुवीर सिंह ने बताया कि नमाना गांव से अवैध रेती भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर ने कोठारिया निवासी लोभी देवी पति नंदकिशोर गायरी जो पति के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी को टक्कर मार दी, इससे महिला घायल हो गई। घायल को उसी समय राजसमंद के आरके अस्पताल ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान महिला लोभी देवी की माैत हाे गई। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। नमाना पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर सिंह ने कहा कि नमाना पंचायत में खनन विभाग ने गार्ड लगाकर रखे हैं, लेकिन वे गार्ड भी पैसे लेकर अवैध बजरी परिवहन करवाने में सहायक हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बनास नदी में हो रहे अवैध बजरी खनन और परिवहन को को रूकवाने की मांग की।

Exit mobile version