Accident : जयपुर में पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में जा रहे भाजपा नेता की स्कॉर्पियों गाड़ी की ट्रक से भिड़ंत हाे गई। इस हादसे में नगरपरिषद सभापति के पति सहित तीन भाजपा नेता घायल हो गए। घटना के बाद तत्काल तीन घायलों को सवाई माधोपुर के चिकित्सालय में भर्ती कराया साथ ही एक गंभीर घायल को जयपुर रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक ये हादसा कुस्तला टोल के पास हुआ। गाड़ी में सवार भाजपा नेता सवाई माधोपुर से जयपुर जा रहे थे।
Rajasthan News today : आज जयपुर के दादिया में भजनलाल सरकार के एक वर्ष- परिणाम उत्कर्ष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी शामिल हो रहे हैं। आज इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी पीकेसी-ईरसीपी परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी द्वारा आज 45 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसा आज मंगलवार सुबह सवाई माधोपुर जिला भाजप के चार नेता जयपुर के कार्यक्रम में शामिल हाेने के लिए निकले थे। इनमें नगरपरिषद कार्यवाहक सभापति मेघा वर्मा के पति सुरजीतसिंह, जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अविनाश चौधरी व भाजपा कार्यकर्ता जयप्रकाश सांवरिया थे।
Car accident of BJP leaders : ट्रक से भिड़ गई स्कॉर्पियों
Car accident of BJP leaders : जयपुर की ओर जा रही भाजपा नेताओं की स्कॉर्पियो एक ट्रक से भीषण टक्कर खा गई। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और घायलों को वाहन से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। गंभीर रूप से घायल दीनदयाल मथुरिया को प्राथमिक उपचार के बाद अधिक बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
Bus Accident BJP Workers : भाजपा कार्यकर्ताओं की बस का हादसा
Bus Accident BJP Workers : अजमेर के नसीराबाद और किशनगढ़ से आ रही कार्यकर्ताओं की बस का किशनगढ़ टोल प्लाजा पर एक अन्य बस से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के कारण यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
PM Narendra Modi in Jaipur : प्रधानमंत्री द्वारा राजस्थान में विकास कार्यों का शुभारंभ
PM Narendra Modi in Jaipur : प्रधानमंत्री ने आज राजस्थान में कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का कुल मूल्य लगभग 46,300 करोड़ रुपये है, जो राज्य के विकास के लिए एक बड़ा निवेश है।
प्रधानमंत्री ने 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें केंद्र सरकार की 7 और राज्य सरकार की 2 परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं में नवनेरा बैराज, स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन नेटवर्क और एसेट मैनेजमेंट सिस्टम जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, भीलड़ी-समदड़ी-लूनी-जोधपुर-मेड़ता रोड-डेगाना-रतनगढ़ खंड का रेलवे विद्युतीकरण और दिल्ली-वडोदरा ग्रीनफील्ड अलाइनमेंट (एनएच-148एन) जैसी बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। ये परियोजनाएं राज्य के लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति, परिवहन सुविधाएं और सिंचाई सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेंगी।
शिलान्यास
प्रधानमंत्री ने 35,300 करोड़ रुपये से अधिक की 15 परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें केंद्र सरकार की 9 और राज्य सरकार की 6 परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं में रामगढ़ बैराज और महलपुर बैराज का निर्माण, नवनेरा बैराज से चंबल नदी पर एक्वाडक्ट के माध्यम से बीसलपुर बांध और ईसरदा बांध तक पानी पहुंचाने की प्रणाली, सरकारी कार्यालय भवनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाना, पूगल (बीकानेर) में 2000 मेगावाट का सौर पार्क और 1000 मेगावाट के दो चरणों के सौर पार्कों का विकास, तथा सैपऊ (धौलपुर) से भरतपुर-डीग-कुम्हेर-नगर-कामां और पहाड़ी तथा चंबल-धौलपुर-भरतपुर तक पेयजल पारेषण लाइन का रेट्रोफिटिंग कार्य शामिल हैं। इसके अलावा, लूनी-समदड़ी-भीलड़ी डबल लाइन, अजमेर-चंदेरिया डबल लाइन और जयपुर-सवाई माधोपुर डबल लाइन रेलवे परियोजनाओं के साथ-साथ अन्य ऊर्जा पारेषण से संबंधित परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।