राजसमंद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर करजिया घाटी के पास पुलिस रेंज उदयपुर आईजी हिंगलाज दान की एस्कॉर्ट कार की चपेट में आने से बाइक सवार सेवानिवृत अध्यापक गंभीर घायल हो गया। फिर घायल का नाथद्वारा अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर एम्बुलेंस से किया रेफर और एम्बुलेंस भी रास्ते में खराब होने के बाद दूसरी एम्बुलेंस से घायल को तत्काल अनन्ता हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया, जहां वह उपचाररत है।
राजसमंद जिले के थानों के निरीक्षण के लिए पहुंचे उदयपुर रेंज आईजी हिंगलाज दान को एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी ने बाइक चालक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सेवानिवृत्त अध्यापक सुंदरलाल कोठारी को नाथद्वारा राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अनंता हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन नेगडिय़ा गांव के पास रास्ते में एंबुलेंस खराब हो गई। ऐसे में नाथद्वारा हॉस्पिटल से दूसरी आईसीयू एंबुलेंस भेजी, जिसके जरिए घायल सुंदरलाल कोठारी को निजी अनंता अस्पताल में भर्ती करवाया। इस बारे में राजसमंद आए आईजी हिंगलाज दान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। घायल को तत्काल हॉस्पिटल भेज दिया गया, जहां उसके इलाज की माकूल व्यवस्था की जा रही है। आपको बता दें कि उदयपुर रेंज आईजी हिंगलाज दान नाथद्वारा थाने का निरीक्षण कर राजसमंद के लिए रवाना हुए थे, तभी उनके काफिले में राजसमंद पुलिस अधीक्षक की कार ने करजिया घाटी के पास बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में कोठारिया निवासी सुंदरलाल कोठारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अनन्ता अस्पताल में उपचार जारी है।