Jaivardhan News

Accident News : ट्रोले-कार की भीषण टक्कर : तीन भाइयों की दर्दनाक मौत, गाड़ी काटकर निकाले शव

Road Accident churu https://jaivardhannews.com/accident-news-three-brother-death-in-churu/

Accident News : चूरू जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार और ट्रोले की जबरदस्त टक्कर से तीन भाइयों की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि शवों को बाहर निकालने के लिए वाहन को काटना पड़ा। यह दुर्घटना रतनगढ़ थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर लधासर गांव के पास रात करीब 11:30 बजे हुई। मृतक एक सगाई समारोह से लौट रहे थे और सरदारशहर जा रहे थे।

रतनगढ़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुखबीर सिंह ने जानकारी दी कि हादसे में रतनगढ़ नगरपालिका के लेखाधिकारी अरुण सोनी (50), श्रीगंगानगर निवासी डिंपल सोनी (35) और सरदारशहर निवासी पंकज सोनी (32) की दर्दनाक मौत हो गई। पंकज सोनी अकाउंट्स ऑफिसर अरुण सोनी के चाचा के बेटे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और शव अंदर ही फंस गए। अरुण सोनी का शव कार के मलबे में बुरी तरह फंस गया था, जिसे निकालने के लिए वाहन को काटना पड़ा। हादसे के बाद हाईवे पर चारों ओर अफरा-तफरी मच गई।

Churu Accident news : हाईवे पर लगा लंबा जाम, क्रेन से हटाई गई गाड़ियां

Churu Accident news : टक्कर के बाद ट्रोला भी अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम करीब आधे घंटे तक लगा रहा, जिससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाया, तब जाकर हाईवे पर यातायात बहाल हुआ।

Rajasthan News today : घायलों को अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

Rajasthan News today : पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार में फंसे घायलों को रतनगढ़ के जालान हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।

पोस्टमार्टम, केस दर्ज करेगी पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। वहीं, हादसे को लेकर रतनगढ़ थाने में केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हादसा तेज गति के कारण हुआ या फिर किसी और वजह से यह दुर्घटना हुई।

Three Brother death in Road Accident : दुखद घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया

Three Brother death in Road Accident : इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। तीन भाइयों की एक साथ हुई मौत ने परिवार सहित पूरे समाज को गहरे सदमे में डाल दिया है। लोग इस घटना को लेकर शोक संतप्त हैं और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं।

सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े

इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाईवे पर दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Author

  • परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter
Exit mobile version