Accident : राजस्थानी की राजधानी जयपुर में एक बार फिर सीएम भजनलाल शर्मा के बाद उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। आपकों बता दें कि बुधवार को सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले की दो गाड़ियों को टैक्सी ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसके बाद घायल पुलिसकर्मी को खुद सीएम भजनलाल शर्मा ने अस्पताल पहुंचाया। हादसे में एक एएसआई की मौत हो गई वही 4 पुलिसकर्मी व 6 लोग अस्पताल में भर्ती है।
Rajasthan news today : जयपुर में बुधवार काे सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले का एक्सीडेंट जगतपुरा में अक्षयपात्र सर्किल पर करीब दोपहर 3 बजे हुआ था। जिसके करीब एक घंटे बाद ही इसी सर्किल पर उपराष्ट्रपति के काफिले में एक सिलेंडर से भरा ट्रक घुस गया। जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ लघु उद्योग भारती द्वारा सोहनसिंह स्मृति कौशल विकास केन्द्र के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की थी। आपको बता दें की सीएम शर्मा भी इसी कार्यक्रम में जा रहे थे तभी उनके काफिले का हादसा हुआ। सर्किल पर खड़े लोगों के अनुसार सीएम के काफिले के दौरान ट्रैफिक को राेक रखा था तभी गलत साइड से एक टैक्सी आई वहां पर तैनात एएसआई सुरेन्द्र सिह ने टैक्सी को रोकने की कोशिश की मगर ड्राइवर ने एएसआई को टक्कर मार गाड़ी सीएम के काफिले से जाकर बुरी तरह टकरा गई।
ASI Death in Accident : ASI का निधन
ASI Death in Accident : जयपुर के वैशाली नगर में रहने वाले ASI सुरेंद्र सिंह का निधन हो गया है। वे नीमराना के काठ का माजरा गांव के निवासी थे। उनके पिता भारतीय सेना में कैप्टन थे। सुरेंद्र सिंह की पत्नी वैशाली नगर के संस्कार स्कूल में शिक्षिका हैं। उनका बेटा एमबीबीएस कर रहा है और इंटर्नशिप कर रहा है। जबकि उनकी बेटी यूपीएससी की तैयारी कर रही है। परिवार को सुरेंद्र सिंह का शव सौंप दिया गया है और उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके पैतृक गांव काठ का माजरा में होगा।
Security lapse of the Vice President : उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में चूक
Security lapse of the Vice President : जयपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में बुधवार को हुई चूक ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण समारोह में भाग लेने के बाद जब वे अक्षय पात्र चौराहे से एयरपोर्ट लौट रहे थे, तब यह घटना घटी। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, उपराष्ट्रपति का काफिला सीतापुरा से आ रहा था और उसी रास्ते से सिलेंडरों से भरा एक ट्रक भी आ रहा था। हैरानी की बात है कि यह ट्रक उपराष्ट्रपति के काफिले के बीच में ही चलता रहा। काफिले को ट्रक को पार करते हुए एयरपोर्ट के लिए निकलना पड़ा। इस घटना के ठीक एक घंटे पहले मुख्यमंत्री के काफिले की पायलट कार को टैक्सी कार ने टक्कर मारी थी। यह घटना स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि जयपुर में वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर खामियां हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कैसे एक सिलेंडरों से भरा ट्रक उपराष्ट्रपति के काफिले के इतने करीब आ गया? क्या सुरक्षा एजेंसियां इतनी लापरवाह हो गई हैं?
CM Car Accident : हादसे में ये हुए घायल
CM Car Accident : सीएम के काफिले के हादसे में पुलिसकर्मी बलवानसिंह, देवेन्द्रसिंह SP अमीर हसन, राजेन्द्र और सुरेन्द्र घायल हो गए। अभी इन सभी पुलिसकर्मी को जीवन रेखा अस्पताल में एडमिट करा रखा है। यहीं पर इलाज के दौरान एएसआई सरेन्द्रसिंह का निधन हो गया। टक्कर मारने वाली टैक्सी का ड्राइवर का नाम पवन है उसके साथ गाड़ी में एक और साथी था। जो दोनों भी घायल हो गए हैं। उनका भी अस्पताल में इलाज जारी है। हालांकि पुछताछ में सामने आया कि गाड़ी ड्राइवर पवन अवकाश पर था मगर वो वहां गाड़ी लेकर कैसे पहुंच गया ये गाड़ी मालिक को भी ज्ञात नहीं है।