Accident : राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर नाथद्वारा थाना क्षेत्र में करजिया घाटी के पास गुरुवार दोपहर में बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कर लिया।
Rajsamand news today : नाथद्वारा थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि करजिया घाटी के पास कार शोरूम के पास बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बनेड़िया निवासी 33 वर्षीय प्रवीण पुत्र बाबूलाल धोबी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मुखर्जी चौराहा, कांकरोली निवासी 32 वर्षीय गोविंद पुत्र शंकरलाल वाल्मिकी एवं वासोल, कांकरोली निवासी 33 वर्षीय किशन पुत्र चुन्नीलाल भील गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां तीनों घायल अवस्था में पड़े हुए थे। कई लोग एकत्रित हो गए और सूचना पर 108 एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में तीनों को तत्काल नाथद्वारा के गोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्रवीण धोबी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गोविंद व किशन का उपचार जारी है। इधर, पुलिस की सूचना पर मृतक युवक के परिजन अस्पताल पहुंच गए, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। Accident in rajsamand
Bike Truck Accident : हादसे के बाद आवाजाही हुई प्रभावित
Bike Truck Accident : फोरलेन पर दुर्घटना के बाद कुछ देर फोरलेन पर आवाजाही प्रभावित हुई। काफी लोग मौके पर एकत्रित हो गए थे। फिर नाथद्वारा थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। फिर लोगों को साइड करते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। Youth Death in Road Accident