Jaivardhan News

Accused Arrest : महिला से छेड़छाड़ व पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी 5 साल बाद गिरफ्तार

Accused arrested https://jaivardhannews.com/accused-arrest-absconding-custody-caught/

Accused Arrest : महिला से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तारी के बाद पुलिस कस्टडी से फरार शातिर आरोपी को आखिर तलाशने के बाद पांच साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शातिर आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था, मगर अब चुनाव के मध्यनजर पुलिस ने धरपकड़ अभियान शुरू किया, जिसमें स्थायी वारंटी घोषित आरोपी को पकड़ लिया। Lok Sabha Election को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है।

कांकरोली थाना प्रभारी हनवंतसिंह सोढ़ा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तहत Rajsamand Police के एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में चल रहे मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम व फरार आरोपियों की धरपकड़ के तहत गुडली, कांकरोली निवासी रवि पुत्र सुरेश गुन्दगरिया गुजराती माली की तलाश शुरू की। 5 वर्ष पुराने एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कया गया। उसके बाद आरोपी रवि गुजराती माली पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस तरह महिला से छेड़छाड़ व पुलिस कस्टडी से भाग जाने के दो मामलों में आरोपी रवि गुन्दगरिया फरार चल रहा था। न्यायालय द्वारा उसे स्थायी वारंटी घोषित कर दिया गया। इसके तहत मुखिबर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर रवि को गिरफ्तार कर लिया। अब न्यायालय में पेश करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई में सीआई हनवंतसिंह, हैड कांस्टेबल रामसहाय, कांस्टेबल प्रकाशचंद्र व करणसिंह आदि शामिल है।

बस यात्री से फिर 4 लाख नकद किए बरामद

राजसमंद से सुरत में किराणा दुकान के लिए 4 लाख रुपए नकद राशि ले जा रहे सिमाल, कुंवारिया निवासी राधेश्याम पुत्र मांगीलाल गुर्जर को एफएसटी टीम व देलवाड़ा थाना पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी ट्रावेल्स बस में बैठकर जा रहा था, तभी पुलिस ने नेगड़िया टोल प्लाजा के पास यात्रियों की तलाशी लेने पर नकद राशि मिली। एफएसटी टीम ने राशि जब्त कर पुलिस थाना देलवाड़ा के मालखाना में रखवा दी है।

बजरी खनन कर ले जाते ट्रेक्टर पकड़ा, अब बनेगा चालान

चारभुजा थाना पुलिस ने बजरी खनन कर ट्रेक्टर में भरकर ले जाते गुंजोल निवासी भुरालाल पुत्र भेरा गायरी को पकड़ा। बजरी संबंधी आवश्यक दस्तावेज व राॅयल्टी रसीद नहीं होने पर बजरी के साथ ट्रेक्टर को जब्त कर लिया। साथ ही खान एवं भू विज्ञान विभाग की टीम ने चालान बना दिया। अब चालान की राशि जमा होने के बाद ही पुलिस कस्टडी से ट्रैक्टर को छोड़ा जाएगा।

दो लोगों को गिरफ्तार कर 22 लीटर शराब जब्त

देवगढ़ थाना पुलिस ने संग्रामपुरा, देवगढ़ निवासी तारू पुत्र सोहनलाल सालवी को 9 लीटर देसी शराब और सड़क का बाड़िया, मियाला निवासी मोहनलाल पुत्र माधुराम सालवी को गिरफ्तार कर लिया। तारू सालवी से 9 लीटर व मोहनलाल से 13 लीटर देसी शराब जब्त कर ली। आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा गहन जांच की जा रही है।

Exit mobile version