Bike Chor Arrested https://jaivardhannews.com/accused-arrested-bike-theft-in-rajsamand/

Accused Arrested : रेलमगरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी के शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई सात बाइकें भी बरामद की हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अपने दोस्तों के साथ मिलकर क्षेत्र में कई बाइक चोरी की वारदातें को अंजाम दे चुका है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Rajsamand news today : थाना प्रभारी प्रभु सिंह चुण्डावत ने बताया कि इस मामले में हेड कॉन्स्टेबल ओमसिंह, शम्भुलाल, नोरताराम और राहुल सुथार की एक विशेष टीम गठित की गई थी। इस टीम ने संदिग्ध बदमाशों पर नजर रखते हुए पुख्ता जानकारी और तकनीकी आधार पर सनवाड़ निवासी किशन पुत्र मांगी लाल जटिया को चिह्नित किया। पुलिस ने किशन का पीछा करते हुए उसे दरीबा क्षेत्र से एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया। रेलमगरा पुलिस ने बाइक चोरी के एक शातिर आरोपी किशन पुत्र मांगी लाल जटिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 फरवरी 2024 को रेलमगरा से चुराई गई एक बाइक बरामद की। गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी से उदयपुर, फतेहनगर और चित्तोड़गढ़ जिलों से चोरी की गई सात और बाइकें बरामद की हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपी से बाइक चोरी की और भी वारदातें खुल सकती हैं। पुलिस इस मामले में अभी भी जांच कर रही है। Bike Theft in rajsamand

ये भी पढ़ें : Chittorgarh News : DSP के गनमैन ने महिला कॉन्स्टेबल को मारी गोली, फिर खुद को भी कर दिया शूट

Bike Chor Arrested : कई जिलों में फैली थी चोरी की वारदातें

Bike Chor Arrested : रेलमगरा थाना प्रभारी चुण्डावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी किशन ने अपने साथियों पंकज जाट (जेवाणा), अनुराम माली (फतेहनगर), सागर यादव (खरताणा) और गोरव हरिजन (जेवाणा) के साथ मिलकर उदयपुर, चित्तौड़गढ़, फतेहनगर, निम्बाहेड़ा, डबोक, कपासन, भोपालसागर, आकोला, कांकरोली, राजसमंद, नाथद्वारा, कुंवारिया, रेलमगरा और दरिबा जैसे कई क्षेत्रों में बाइक चोरी की वारदातें की हैं। आरोपी मात्र 30 सेकंड के अंदर बाइक का हैंडल तोड़कर मास्टर चाबी से स्टार्ट कर फरार हो जाता था। चोरी की गई 80-90 हजार रुपये कीमत की बाइक को वह महज 5 हजार रुपये में बेचकर अपने मौज-मस्ती के लिए पैसे खर्च करता था। Relmagra Police Action

Author