Jaivardhan News

Accused Arrested : बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार, बाइक भी जब्त : अवैध बजरी भरे दो ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त

Bike Theft Arrested https://jaivardhannews.com/accused-arrested-bike-theft-in-rajsamand-2/

Accused Arrested : श्रीनाथजी मंदिर पुलिस थाने ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 दिसंबर को हुए बाइक चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उसके कब्जे से बाइक भी बरामद कर ली है।

Bike Theft Arrested : श्रीनाथजी पुलिस थाना प्रभारी दलपतसिंह ने बताया कि 10 दिसंबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने दोपहर एक बजे हॉस्पीटल के बाहर से खड़ी बाइक को चोरी कर लिया। जिसके बाद बाइक मालिक राहुल(24), निवासी पलाना, थाना घासा ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दी। हॉस्पीटल के बाहर से खड़ी बाइक के चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया और संदिग्धों पर नजर रखी। इसी क्रम में मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने नाथुवास तालाब पर एक बाइक को रूकवाया और उससे बाइक से संबंधित दस्तावेजों के बारे में पुछताछ की गई तो वो इस पर कोई भी संतोषपूर्वक जवाब नही दे पाया। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पुछा तो उसने बाइक चोरी करना कबूल कर लिया। उसके बाद पुलिस ने बाइक चालक आरोपी गोविंद(24) पुत्र किशनलाल यादव निवासी यादव मोहल्ला नाथद्वारा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके कब्जे से बाइक भी जब्त कर ली।

ये भी पढ़ें : Rajasthan New Vacancy : 64,665 पदों पर भर्ती, 10वीं पास युवा भी कर सकेंगे आवेदन, देखिए पूरी प्रक्रिया

Illigal Gravel Mining : अवैध बजरी से भरे दो ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त

Illigal Gravel Mining : रेलमगरा पुलिस ने अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है, जिनमें बड़ी मात्रा में अवैध बजरी लदी हुई थी।

Rajsamand news today : रेलमगरा थाना प्रभारी प्रभुसिंह चुंडावत ने बताया कि जयपुर मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है। पुलिस की एक विशेष टीम ने बनास नदी के जगपुरा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान दो ट्रैक्टर ट्रॉलियां अवैध रूप से बजरी से भरी हुई पाई गईं। इन ट्रैक्टरों के मालिक जगपुरा निवासी रसीद पुत्र हसन खां और कालु पुत्र अयुब खां बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को गिलुण्ड पुलिस चौकी में रखवा दिया है और आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचित कर दिया है। बताया कि जगपुरा गांव में काफी समय से अवैध बजरी का खनन और परिवहन किया जा रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है और कुछ अन्य माफिया मौके से फरार हो गए। Rajsamand Police Action

Author

Exit mobile version